22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : हर घर तक पहुंचेगा राष्ट्रीय सेवक संघ का संदेश

संघ शताब्दी वर्ष (2025-26) को ध्यान में रखते हुए आगामी महीनों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

पांच नवंबर से तीन सप्ताह का गृह संपर्क अभियान प्रमुख संवाददाता, रांची संघ शताब्दी वर्ष (2025-26) को ध्यान में रखते हुए आगामी महीनों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी क्रम में पांच नवंबर 2025 से तीन सप्ताह तक चलने वाला गृह संपर्क अभियान प्रारंभ होगा. यह निर्णय जबलपुर में 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में लिया गया. यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने दी. उद्देश्य प्रत्येक परिवारों से सीधा संवाद स्थापित करना है. संघ के स्वयंसेवक मोहल्लों, बस्तियों और ग्रामों में टोली बनाकर प्रत्येक घर तक पहुंचेंगे. संघ के विचार, कार्य व साहित्य के माध्यम से समाज से आत्मीय संपर्क स्थापित करेंगे. इस अभियान के माध्यम से समाज के मानस के लिए पंच परिवर्तन यानि सामाजिक समरसता, कुटुंब भाव, पर्यावरण, स्व का बोध व नागरिक कर्तव्य के माध्यम से समाज में समरसता, पारिवारिक मूल्य एवं राष्ट्रभाव को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनायी जाती है. इस अवसर पर झारखंड प्रांत में अनेक कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जायेंगी, जिनमें बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और विचारों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. बैठक में दो अन्य ऐतिहासिक प्रसंगों का भी उल्लेख किया गया. वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. श्री गुरु तेगबहादुर के 350वें प्रकाश वर्ष पर उनके अद्वितीय बलिदान एवं भारतीय परंपरा की रक्षा के लिए किये गये योगदान का स्मरण किया गया. बैठक में देशभर की 207 दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इनमें झारखंड प्रांत के चार विशिष्ट व्यक्तित्व दिशोम गुरु नाम से विख्यात स्वर्गीय शिबू सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड), स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे), स्वर्गीय राजेश जी (बऊआ जी, धनबाद) व स्वर्गीय सुधीर अग्रवाल (लोहरदगा) शामिल थे. बैठक में बताया कि इस वर्ष देशभर में 62,555 स्थानों पर विजयादशमी उत्सव आयोजित हुए. झारखंड प्रांत में 1783 स्थानों पर कुल 1879 विजयादशमी उत्सव हुए, जिनमें 74,347 लोगों की उपस्थिति रही. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के 1,264 मंडलों में से 948 मंडलों में कार्यक्रम हुए. आस-पास के मंडलों के सम्मिलन से कुल 1,016 मंडलों का प्रतिनिधित्व 317 स्थानों पर हुआ. 31,678 स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित रहे तथा 390 स्थानों पर पथ संचलन आयोजित हुए. बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने अपने वक्तव्य में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल जनजातीय समाज के नायक नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत की आत्मा के प्रतीक हैं. इन्होंने स्वराज, स्वाभिमान, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए अल्पायु में ही अद्वितीय संघर्ष किया. अबुआ दिसुम, अबुआ राज (अपना देश, अपना राज) का उनका उद्घोष आज भी जन-जागरण का प्रेरक संदेश है. उन्होंने अंधविश्वास, अन्याय और पाखंड के विरुद्ध जनचेतना जगायी और समाज को एकता, आत्मनिर्भरता व धर्मनिष्ठा का मार्ग दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Satish Singh
Satish Singh
25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं. फिलहाल में प्रभात खबर में प्रमुख संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति व ज्यूडिशरी से जुड़ी कई खबरें चर्चित रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel