Karma Puja 2025: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन आज बुधवार को रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में आयोजित करम पूजा महोत्सव-2025 में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अखरा में स्थापित करम डाली के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की एवं शीश नवाकर समस्त झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, शांति, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की.
परंपरा एवं संस्कृति से बंधे हुए हैं हम सभी-हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सब इस धरती के साथ स्थापित परंपराओं एवं संस्कृति से बंधे हुए हैं. हर वर्ग समुदाय के लोग अपने-अपने रीति-रिवाज एवं संस्कृति के साथ आगे बढ़ते हैं. इसी प्रकार आज आदिवासी समाज के लोग करम पर्व के पावन अवसर पर इस आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में करम महोत्सव-2025 धूमधाम से मना रहे हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारी बहनों ने बारिश के मौसम में भी एकत्रित होकर इस परंपरा का हर्ष और उल्लास के साथ निर्वहन किया है जो प्रकृति के साथ हमारे साहचर्य का उदाहरण है. बारिश, तूफान या गर्मी किसी भी प्रकार का मौसम हो हर हाल में हमारी बहनों ने करम महोत्सव को प्रत्येक बार संपन्न कराया है. करम पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और जीवनशैली का प्रतीक है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट संबंध, सामाजिक समरसता तथा प्रकृति के प्रति गहरी आस्था और कृतज्ञता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: SC-ST और OBC स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, करम पर्व पर बोले झारखंड के मंत्री चमरा लिंडा
मौके पर ये थे उपस्थित
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: रिनपास शताब्दी समारोह: मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की होगी शुरुआत, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी
ये भी पढ़ें: राजमहल एसिड अटैक केस की जांच कर दो हफ्ते में दें रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट का झालसा सदस्य सचिव को निर्देश

