बुढ़मू.
बड़का मूरु में तीन दिवसीय श्री श्री संकट मोचन जयबाला हनुमान मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव सह पूर्णाहुति यज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 501 कन्याओं ने कलश लेकर नगर भ्रमण किया. जय श्री राम, जयवीर हनुमान, हर हर महादेव जैसे गगनचुंबी जयकारे के साथ निकली कलशयात्रा बड़कामूरु महावीर मंदिर से प्रारंभ होकर इचापीरी नगड़ू, सोसई, होते हुए गुरहा नदी पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल में आकर संपन्न हुई. कलशयात्रा में रांची के जिप अध्यक्ष निर्मला वीरेंद्र भगत, जिप सदस्य रामजीत गंझू, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, बुथाना के एएसआई नितूल सिंह शामिल हुए. पहले दिन कलशयात्रा के साथ मंडप पूजन, वेदी पूजन, भंडारा तथा रात्रि में अखंड हरि कीर्तन सहित धार्मिक अनुष्ठान हुए. समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रमोद मिश्रा व प्रणव मिश्रा के सानिध्य में संपन्न किया जा रहा है. रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा, आरती महाप्रसाद का वितरण व रात्रि भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

