21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC ने 727 सीटों पर इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 12 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन, जानें जरूरी योग्यता

जेएसएससी ने औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. इसमें राज्य के मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक व इंटर पास जरूरी है

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए प्रक्रिया शुरू की है. 727 पदों पर बैकलॉग व नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया है. भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि 14 मई तय की गयी है.

फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए 16 मई तक समय रहेगा. समर्पित आवेदन में अशुद्ध प्रविष्टियों के संशोधन के लिए 17 से लेकर 19 मई तक का समय निर्धारित है. जून के प्रथम सप्ताह में ओएमआर आधारित परीक्षा होने की संभावना है. विज्ञापन में कहा गया है कि रमेश हांसदा व अन्य बनाम झारखंड सरकार के मामले में पारित होनेवाले अंतिम आदेश से इस विज्ञापन के तहत की गयी अनुशंसाएं/नियुक्तियां प्रभावित होंगी.

सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य योग्यता

निर्धारित योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर पास होना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी जरूरी होगा. झारखंड राज्य की आरक्षण नीति से अच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा.

परीक्षा शुल्क 100 रुपये रहेगा

आयोग ने इस परीक्षा के लिए 100 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है. वहीं झारखंड राज्य के एसटी-एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक नि:शक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में होगी

परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) ओएमआर आधारित ली जायेगी. लिखित परीक्षा में तीन पत्र होंगे. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. पहला पत्र भाषा व सामान्य ज्ञान, द्वितीय पत्र चिह्नित क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान व तृतीय पत्र तकनीकी ज्ञान का रहेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें