20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC सहायक अभियंता की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1281 अभ्यर्थी सफल, जानें इंटरव्यू की तारीख

जेपीएससी ने सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 1281 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसकी प्रक्रिया साल 2019 से ही चल रही थी

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 637 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. पद के ढाई गुना के आधार पर मुख्य परीक्षा में कुल 1281 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. कुल 637 पदों में पथ निर्माण विभाग में 228 व जल संसाधन विभाग में 288 सिविल इंजीनियर पदों की तुलना मंें मुख्य परीक्षा में 1056 का चयन किया गया है.

वहीं जल संसाधन विभाग में 84 और पेयजल स्वच्छता विभाग में 11 मैकेनिकल इंजीनियर के लिए मुख्य परीक्षा में 225 का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 30 मई से 15 जून तक लिया जायेगा. जबकि अभ्यर्थियों के कागजात की जांच 29 मई से शुरू होगी.

जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, सदस्य प्रो अजिता भट्टाचार्या, डॉ अनिमा हांसदा, डॉ जमाल अहमद, सचिव हिमांशु मोहन, परीक्षा नियंत्रक ने बैठक कर रिजल्ट पर मुहर लगायी. इस रिजल्ट में सिविल इंजीनियर के रोल नंबर 10522648 अौर मैकेनिकल इंजीनियर के रोल नंबर 10535604 का रिजल्ट कागजात वेरिफिकेशन के बाद ही इंटरव्यू के लिए क्लियर होगा.

2019 से चल रही है प्रक्रिया :

मुख्य परीक्षा 22 से 24 अक्तूबर 2021 को हुई थी. कुल 637 सहायक अभियंताओं में 542 सिविल इंजीनियर व 95 मैकेनिकल इंजीनियर की नियुक्ति होनी है. आयोग द्वारा अक्तूबर 2019 में आवेदन मंगाने के बाद 19 जनवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. 14 अगस्त 2020 को पीटी का रिजल्ट जारी किया गया.

इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2021 को निर्धारित की गयी थी, लेकिन इडब्ल्यूएस को आरक्षण देने से संबंधित मामला हाइकोर्ट में पहुंचने के कारण जेपीएससी को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. बाद में न्यायालय के निर्देश के आलोक में ही 22 से 24 अक्तूबर 2021 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया.

विभागवार पद

पथ निर्माण 228

जल संसाधन 288

सिविल इंजीनियरिंग 1056

जल संसाधन 84

पेयजल स्वच्छता 11

मैकेनिकल 25

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें