रांची. रांची विवि अंतर्गत स्कूल ऑफ मास कॉम में शुक्रवार को पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर निदेशक डॉ बसंत झा ने बताया कि 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है. आज हिंदी वैश्विक भाषा बन चुकी है और विश्व में लोग हिंदी अखबार पढ़ रहे हैं. हिंदी अखबार पढ़नेवालों की संख्या अभी भी बहुत है. लोग आखबार पढ़ रहे हैं.
हिंदी अखबारों के बारे में दी जानकारी
शिक्षक मनोज कुमार शर्मा ने हिंदी अखबारों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे और कहां से हिंदी अखबारों की शुरुआत हुई. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज 30 मई के दिन से ही उदंत मार्तंड कलकत्ता (कोलकाता) से प्रकाशित होना शुरू हुआ था. इस अवसर पर यूजी-पीजी सहित सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

