31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय में उपचुनाव लड़ेंगी कल्पना, जमशेदपुर से समीर महंती झामुमो प्रत्याशी

बहरागोड़ा से झामुमो के मौजूदा विधायक समीर महंती को जमशेदपुर लोकसभा सीट से ‘इंडिया गठबंधन’ का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

रांची/जमशेदपुर : बहरागोड़ा से झामुमो के मौजूदा विधायक समीर महंती को जमशेदपुर लोकसभा सीट से ‘इंडिया गठबंधन’ का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं, गांडेय विधानसभा सीट पर होनेवाले उप चुनाव के लिए झामुमो ने कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने अधिकृत रूप से इसकी घोषणा की. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़कर राजनीति में अपना पहला कदम रखेंगी. यह सीट डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. डॉ अहमद को झामुमो ने राज्यसभा में भेजा है. वहीं, अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कल्पना सोरेन करीब एक महीने से लगातार गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट से समीर महंती के नाम की घोषणा के साथ ही ‘इंडिया गठबंधन’ ने राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. झारखंड में ‘इंडिया गठबंधन’ के सहयोगी दल झामुमो ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, राजद व भाकपा माले एक-एक सीट पर और कांग्रेस पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा सीट पर श्री महंती की भिड़ंत एनडीए के प्रत्याशी के रूप में भाजपा के मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो से होगी.

समीर महंती बोले-सपने में नहीं सोचा था कि पार्टी प्रत्याशी बनायेगी :

जमशेदपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने प्रभात खबर से कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि दिल्ली की बड़ी सदन के लिए उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनायेगी. गरीब-कमजोर घर का बेटा होने के कारण उनमें इतनी हिम्मत भी नहीं थी कि वे लोकसभा का टिकट मांगे. इसमें उन्हें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का अपार समर्थन मिला, जिसके कारण उन्हें टिकट मिला. एक सवाल के जवाब में समीर महंती ने कहा कि उन्होंने राजनीति का काफी कुछ विद्युत वरण महतो से सीखा है. महाभारत में भी अर्जुन को युद्धकला द्रोणाचार्य ने ही सिखाई थी, लेकिन जब युद्ध में दोनों आमने-सामने हुए तो हश्र सभी ने देखा. चुनाव जंग का मैदान है, इसमें वे पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे. उनकी तरफ से मर्यादाओं का पूरा ख्याल रखा जायेगा.

विद्युत वरण महतो ने भी दिल्ली का सफर बहरागोड़ा से किया था शुरू :

जमशेदपुर से भाजपा के दो बार सांसद रहे और तीसरे चुनाव में प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने भी 2014 का लोकसभा चुनाव बहरागोड़ा का विधायक रहते हुए लड़ा था. झामुमो के टिकट पर 2014 में विद्युत वरण महतो बहरागोड़ा से विधायक बने थे. 10 साल बाद एक बार फिर बहरागोड़ा से ही झामुमो ने अपने विधायक समीर महंती को दिल्ली के सफर का टिकट प्रदान कर मुकाबले को रोचक बना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें