24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जियाडा पीसीसी की बैठक में 79 प्रोजेक्ट के आवेदन आये

आवेदकों की अनुपस्थिति के कारण 15 प्रोजेक्ट के आवेदन रद्द किये गये. शेष प्रोजेक्ट्स में से कुछ को अलॉटमेंट और कुछ आवेदनों को बिडिंग में डाला गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. जियाडा की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित और क्षेत्रीय निदेशक सुधीर कुमार ने की. बैठक में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी भी शामिल हुए. बैठक में कुल 79 प्रोजेक्ट्स के आवेदन पेश किये गये. आवेदकों की अनुपस्थिति के कारण 15 प्रोजेक्ट के आवेदन रद्द कर दिये गये. शेष प्रोजेक्ट्स में से कुछ को अलॉटमेंट और कुछ आवेदनों को बिडिंग में डाला गया.

इन प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन आये

कई प्लॉट पर एक से अधिक आवेदन मिलने के कारण उन प्लॉटों का आवंटन बिडिंग के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में राइस मिल, मिल्क प्रोसेसिंग, टोमैटो प्रोसेसिंग, ब्रेड एंड बेकरी, इलेक्ट्रिकल पैनल, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, दाल मिल्स, जूट बैग, आयरन प्लेट, पॉल्ट्री फीड, पैकेज ड्रिंकिंग वाटर, स्टील स्क्रबर, इमल्शन पेंट, इ-रिक्शा, ट्रांसफाॅर्मर मैन्युफैक्चरिंग, स्टील वायर एंड अलाइड प्रोडक्ट्स, स्पाइस प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल क्वालिटी टेस्टिंग लैब, इंडस्ट्रियल स्किल ट्रेनिंग, मैंगो जूस, हार्डवेयर आइटम सहित कई प्रोजेक्ट्स के आवेदन पेश किये गये थे.

इन एरिया में स्थापित होंगे इंडस्ट्री

बैठक में पेश किये गये प्रोजेक्ट तुपुदाना, बरही, टाटीसिलवे, सिल्क पार्क इरबा, हजारीबाग, सिसई, सिमडेगा, चैनपुर, नामकुम, पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित होंगे. इससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में जेसिया की ओर से दीपक कुमार मारु, जियाडा की अधिकारी श्वेता, मुकेश कुमार, पॉल्यूशन बोर्ड से कुमार मनी भूषण, डीआइसी और ऊर्जा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel