Jharkhand Weather Today: रांची-मानसून के केरल पहुंचने के 10 से 12 दिनों में मानसून झारखंड में आ जाता है. झारखंड में प्री मॉनसून गतिविधि शुरू हो गयी है. मौसम का मिजाज बदला-बदला दिख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड में तीन से पांच जून के बीच मानसून आने के संकेत दिए हैं. राज्य में इसका प्रवेश कोल्हान और संताल के रास्ते हो सकता है. सब कुछ अनुकूल रहा तो यह 15 जून तक पूरे झारखंड को कवर कर लेगा.
30 मई तक झारखंड में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 30 मई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान कुछ जगहों पर हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, हवा और बारिश के कारण फिलहाल अधिकतम तापमान भी सामान्य से सात से आठ डिग्री सेसि तक नीचे चल रहा है. कई जिलों का अधिकतम तापमान तो 30 डिग्री सेसि से भी नीचे चला गया है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं, लातेहार का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास रहा. 35 डिग्री सेसि के साथ डालटनगंज राज्य का सबसे गर्मी जिला रहा.
झारखंड में मानसून की अच्छी बारिश होने का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि इस बार केरल में सामान्य से करीब छह दिन पहले ही मानसून की बारिश शुरू हो गयी है. इससे 10 से 12 दिनों के बाद झारखंड में मानसून की बारिश आ जाती है. इस बार पूरे झारखंड में मानसून की अच्छी बारिश होने का अनुमान है. राज्य में प्री मानसून गतिविधि भी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Mangoes In Ranchi Market: रांची के बाजारों में यहां के आमों की है धूम, इस किस्म की है सबसे अधिक डिमांड