Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में एक बार फिर से बारिश की बौछार शुरू हो गयी है. बीते 3 दिनों से रांची समेत विभिन्न जगहों पर भारी बारिश हो रही है. इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 7 जिलों में तेज हवा और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट और अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
24 और 25 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रांची, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में तेज हवा और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट आज और कल, यानी 24 और 25 जून के लिए दिया गया है. इस दौरान ऑरेंज वाले क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
29 जून तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 29 जून तक पूरे राज्य में झमाझम बारिश की संभावना है. पूरे राज्य में 25 से 29 जून तक के लिए तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 25 से 29 जून तक राज्यभर में तेज हवा के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. फिलहाल इस भारी बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 29 जून के बाद ही मौसम सामान्य हो सकता है.
इसे भी पढ़ें
Ration Card: झारखंड में राशन कार्ड से हटाये गये 50 हजार नाम, प्रक्रिया अब भी जारी
जयराम महतो के लिए अपशब्द; जेएलकेएम आज करेगा मांडू विधायक निर्मल महतो का पुतला दहन