17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पड़ने वाली है भीषण गर्मी, जानें अगले 4 दिनों तक कितना रहेगा तापमान

झारखंड में अगले 4 दिनों के दरम्यान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. सबसे ज्यादा तापमान शहरी इलाके में महसूस की जा रही है. सबसे अधिक तापमान गोड्डा में दर्ज किया गया है.

रांची: झारखंड में मौसम का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. आलम ये है कि कई जगहों पर अभी से ही तापमान 40 डिग्री के पार हो चली है. रांची के मौसम विभाग की मानें तो शहरी क्षेत्रों में ज्‍यादा गर्मी पड़ रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ पौधे अधिक होने की वजह से तापमान संतुलित है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज से अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. रांची के मौसम केंद्र की रिपोर्ट को मानें तो कंक्रीट का जाल बि‍छने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं पूरवइया और पछुआ हवा के मिलन से भी मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है.

Also Read: Weather News: झारखंड में अगले 3 दिनों तक छाये रहेंगे बादल, जानें आपके जिले में लू की क्या है स्थिति

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची का तापमान अधिकतम 36.2 और न्यूनतम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा 40.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान गढ़वा का 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

अगले चार दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

आज का राज्य का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

25 मार्च अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा

26 मार्च अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा

27 मार्च अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें