21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: राज्य में सक्रिय हुआ मॉनसून, चार जुलाई तक होगी बारिश

झमाझम बारिश के साथ राज्य में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. राजधानी रांची समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. पूरे झारखंड में मॉनसून टर्फ का असर पर पड़ा है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से पूरे झारखंड में चार जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है.

Jharkhand Weather Update: झमाझम बारिश के साथ राज्य में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. राजधानी रांची समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. पूरे झारखंड में मॉनसून टर्फ का असर पर पड़ा है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से पूरे झारखंड में चार जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है.

आज पांच जिलों में तेज बारिश

मौसम विभाग ने एक जुलाई को भी संताल परगना सहित रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, जमशेदपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. कई जिलों में बारिश शुरू भी हो गयी है. अन्य इलाकों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि मॉनसून के फिर सक्रिय होने से इन दिनों पूरे झारखंड में बारिश होगी. कई इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है. 30 जून को सबसे अधिक धनबाद में 76.2 मिमी बारिश हुई है.

अब तक हुई कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में इस वर्ष अब तक अन्य वर्षों के मुकाबले कम बारिश हुई है. झारखंड में इस समय तक लगभग 189.5 मिमी बारिश हो जाती थी, लेकिन अब तक मात्र 95.7 मिमी तक ही बारिश हुई है. जुलाई व अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

वज्रपात ने ली छह की जान

30 जून को वज्रपात की चपेट में आने से झारखंड में कुल सात लोगों की मौत हो गयी. गोड्डा के महगामा में नरेश रविदास (65) की मौत हो गयी. वहीं, कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के पुरनानगर पंचायत अंतर्गत टांड के समीप हुई वज्रपात की घटना मे नौवीं कक्षा के दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया़ है. मृतक की पहचान धोबीयाडीह निवासी अमन कुमार (14 वर्ष) व कृष्णा कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है. सिमरिया प्रखंड के डाड़ी गांव में भुनेश्वर साव (80) की मौत हो गयी. बड़कागांव थाना क्षेत्र के कांड़तरी निवासी कुलेश्वर महतो की पत्नी निराशो देवी (45 वर्ष) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. गुमला स्थित घाघरा थाना क्षेत्र के चपका गांव निवासी सोमरा उरांव (52) की भी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं विष्णुगढ़ के संजय सोनी की भी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel