19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में शीतलहर के बीच रांची के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि, आज कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather: मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है. लोगों से कहा गया है कि वे सावधानी बरतें. बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें, ताकि उन्हें ठंड न लगे. मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े से ढककर रखें और आसपास अलाव जला दें.

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर के बीच राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है. हालांकि, अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि राज्य के 11 जिलों में शीतलहर की स्थिति है. रांची के अधिकमत तापमान में वृद्धि हुई है, तो जमशेदपुर, डालटनगंज, बोकारो और चाईबासा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.

झारखंड में सबसे ज्यादा ठंडी गुमला में

मौसम केंद्र रांची के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.1 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस गुमला में रहा. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा. प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में कहीं-कहीं शीतलहर (Cold Wave in Jharkhand) की स्थिति बनी रही.

11 जिलों में कल सुबह साढ़े आठ बजे तक शीतलहर

मौसम विभाग ने अपने दैनिक पूर्वानुमान में बताया है कि 11 जिलों में 6 दिसंबर से 7 दिसंबर सुबह साढ़े आठ बजे तक शीतलहर की स्थिति देखने को मिलेगी. जिन जिलों में लोगों को शीतलहर का सामना करना होगा, उसमें राजधानी रांची के अलावा गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, बोकारो और रामगढ़ शामिल हैं.

Jharkhand Weather Cold Alert Imd Update
झारखंड में शीतलहर के बीच रांची के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि, आज कैसा रहेगा मौसम 3

मौसम विभाग ने जारी किया ठंड का येलो अलर्ट

इन 11 जिलों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे सावधानी बरतें. बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें, ताकि उन्हें ठंड न लगे. मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े से ढककर रखें और आसपास अलाव जला दें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Weather: 36 घंटे तक शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि अगले 36 घंटे तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अभी राज्य के तापमान में और 2 डिग्री की गिरावट आयेगी. इसके बाद 3 दिन में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जाने की उम्मीद है.

रांची का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो शनिवार को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जायेगा. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जतायी है. रांची का उच्चतम तापमान 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 23.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री घटकर 10.2 डिग्री रह गया है, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.

इसे भी पढ़ें

आ गया मौसम विभाग का अलर्ट, रांची समेत 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, आपके यहां कैसा रहेगा वेदर

झारखंड को झेलना होगा सर्दी का सितम, 10 डिग्री की गिरावट के बाद इतना बढ़ा पारा, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

झारखंड को झेलनी होगी कोहरे और धुंध की मार, आज ही जान लें अगले 5 दिन कैसा रहेगा रांची का मौसम

पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

Jharkhand Weather: झारखंड में सर्दी का सितम शुरू, ठंडी हवाओं से ठिठुरने लगी रांची, कई शहरों का तापमान गिरा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel