25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 19 मई तक बदला-बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश के हैं आसार

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इस क्रम में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 19 मई तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश के आसार हैं.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के गुमला, सिमडेगा, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर एवं गोड्डा जिले के कुछ भागों में मौसम का मिजाज बदलेगा. यहां मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इस क्रम में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 19 मई तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश के आसार हैं.

बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

झारखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला-बदला रहेगा. 19 मई तक बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम केंद्र के पू्र्वानुमान के अनुसार आज शुक्रवार को देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका समेत अन्य जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा. मेघ गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान वज्रपात की आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक बदला रहेगा मौसम, आज यहां बारिश के हैं आसार, येलो अलर्ट जारी

अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी

मौसम केंद्र की मानें, तो आज शुक्रवार को उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी का अनुमान है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 19 मई तक राज्य के उत्तर पूर्वी एवं पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand News: रिम्स की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, रिम्स निदेशक को शो कॉज, 50 हजार रुपये जुर्माना

सबसे अधिक बारिश हजारीबाग में रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा 23 मिलीमीटर हजारीबाग में रिकॉर्ड की गयी है. सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम तापमान रांची में 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Also Read: Pooja Singhal Health Update: ईडी के सवालों से निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ी टेंशन, डॉक्टर ने दी ये सलाह

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें