jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड के मौसम में अभी किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में 29 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. वहीं, अगर तापमान की भी बात करें तो किसी बड़े बदलाव का कोई अनुमान नहीं है. ये जानकारी रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने दी है.
26 को अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तापमान में अगले दो से तीन दिनों तक एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 26 नवंबर को अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री कम रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में 25 और 28 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
Also Read: सावधान! इस दिन से पड़ेगी धुंध और ठंड की डबल मार, जानें आज का वेदर अपडेट
रात और सुबह के वक्त बनी रहेगी ठंडक
रात और सुबह के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी, जबकि दिन में थोड़ी गर्माहट महसूस होगी. हालांकि सुबह सुबह राज्य के कई इलाकों में धुंध या कोहरा छाया रह सकता है. उसके मौसम सामान्य दिनों की तरह शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. किसानों और आम लोगों को सलाह दी गयी है कि वे सुबह-शाम ठंड से बचाव का इंतजाम रखें और मौसम में अचानक होने वाले बदलाव के लिए अलर्ट रहें. क्योंकि जरा सी लापरवाही उन्हें बीमार कर सकती है.
Also Read: SIR पर बौखलाहट क्यों? मंत्री इरफान अंसारी पर भड़के पूर्व CM चंपाई सोरेन, सरकार से कर डाली बड़ी मांग

