20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: एक बार फिर कहर ढायेगी ठंड, इन इलाकों में आज छाया रहेगा घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 21 और 22 दिसंबर को राज्य के कई इलाकों घना कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा.

Jharkhand Weather, रांची : झारखंड में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी होने के अनुमान लगाया गया है. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के दक्षिणी, मध्य और उत्तरी इलाकों में 21 और 22 दिसंबर को सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही ठंडी हवाएं चलेंगी.

21 से 26 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड के 18 जिलों में कोहरे का प्रभाव रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 21 से 26 दिसंबर तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान हर दिन सुबह में कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

घर के अंदर दुबने को मजबूर हैं लोग

झारखंड में ठंड का सितम ऐसा है कि लोग घर के अंदर दुबकने को मजबूर हो गये हैं. चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में लगातार बदलाव के कारण बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर के हार्ट बीपी और सांस के मरीजों को. इसलिए इन लोगों को बाहरी गतिविधियों से बचने या सीमित करने की सलाह दी गयी है. कांके और मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम पारा 3 डिग्री के नीचे चला जा रहा है. स्थिति ये है कि इन इलाकों में ओस की बूंद भी जमने लगी है.

Also Read: Jharkhand Weather: कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड में बदलेगा मौसम, कब हैं बारिश के आसार?

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel