Jharkhand Corona Vaccine News रांची : झारखंड में कोरोना का टीका लगाने में शहरी महिलाओं की अपेक्षा गांव की महिलाएं आगे हैं. सरकार द्वारा तैयार किये गये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब तक कोरोना का पहला टीका 3886572 लोगों को लग चुका है, जिसमें 2047243 ग्रामीण और 1839329 शहर के लोग शामिल हैं. वहीं राज्य में अब तक 2106230 महिलाओं का टीकाकरण हो चुका है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की 1124074 महिलाएं हैं. जबकि शहर की 982156 महिलाओं ने ही अब तक कोरोना का टीका लिया है.
यानी शहरी महिलाओं से 141918 अधिक गांव की महिलाओं ने टीका लगवाया है. इधर, गांव के पुरुष भी शहरों के पुरुष से ज्यादा जागरूक हैं. राज्य में अब तक 2531333 पुरुषों को टीका लगाया जा चुका है. आंकड़ों के अनुसार, 1274988 गांव के पुरुषों ने टीका लगवाया है. वहीं शहर के 1256347 पुरुषों ने टीका लिया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण महिला-पुरुष बिना सोचे-समझे कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा रहे हैं. गांव की महिलाएं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक करने पर टीका केंद्र पर जाकर टीका लगवा ले रही हैं. वह अपने परिवार के पुरुष सदस्यों को भी साथ लेकर जाती हैं. वहीं शहर के पुरुष व महिलाएं टीका को लेकर अभी भी भ्रमित हैं.
शहरी क्षेत्र के लोग इस उधेड़बुन में हैं कि कोवैक्सीन का टीका लगवायें या कोविशील्ड का. टीका अभी लिया जाये या कुछ दिन और इंतजार करने के बाद. यही कारण है कि टीकाकरण में शहरी क्षेत्र का आंकड़ा गांवों से कम है. हालांकि राज्य की कुल आबादी का अधिकांश भाग गांव में निवास करता है, इसलिए संख्या के आधार पर टीकाकरण का आंकड़ा आबादी के हिसाब से गांवों में ज्यादा है. प्रतिशित के हिसाब से शहरी क्षेत्र अव्वल है. गांवों में अब तक 15 फीसदी व शहरी क्षेत्र में 17 फीसदी को टीका लग चुका है. झारखंड में 16 जनवरी से राज्य स्तरीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की थी.
जिलावार आंकड़ा
जिला पुरुष महिला
बोकारो 156230 114564
देवघर 110676 82032
धनबाद 212364 161895
दुमका 92968 89766
पूर्वी सिंहभूम 256208 200902
हजारीबाग 140428 115326
रांची 287473 217671
चतरा 65671 55400
गढ़वा 93128 72573
गिरिडीह 133229 122076
गोड्डा 77339 68518
गुमला 66885 74495
जामताड़ा 61493 53258
खूंटी 51267 44895
कोडरमा 53352 51430
लातेहार 53992 40141
लोहरदगा 39638 36580
पाकुड़ 57098 59548
पलामू 150036 123800
रामगढ़ 85687 62518
साहेबगंज 54654 48600
सरायकेला 85399 68707
सिमडेगा 43269 45516
पूर्वी सिंहभूम 102781 96019
झारखंड में अधिकतर आबादी गांवों में निवास करती है. इस कारण कोरोना टीकाकरण अभियान को ग्रामीण इलाकों में फोकस किया गया है. नतीजा भी सकारात्मक मिला है. कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद ग्रामीण महिलाएं जागरूक हैं. सभी लोगों से मेरी अपील है कि वह बेझिझक कोरोना का टीका लें.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
Posted By : Sameer Oraon