10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : झारखंड में बनेगा हब आइटीआइ, केंद्र ने मांगा प्रस्ताव

विद्यार्थियों को एआइ व कंप्यूटर इंजीनियरिंग सहित कई आधुनिक विषयों की दी जायेगी ट्रेनिंग.

रांची.

देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी हब आइटीआइ बनेगा. भारत सरकार पायलट योजना के तहत सारे राज्यों में एक-एक हब आइटीआइ तैयार करायेगी. इसके लिए झारखंड से भी प्रस्ताव मांगा गया है. यहां से जल्द ही प्रस्ताव भेजा जायेगा कि पायलट योजना के तहत कहां हब आइटीआइ तैयार करना है. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद यहां इसकी तैयारी शुरू हो जायेगी. इस पर विचार किया जा रहा है कि रांची में हब आइटीआइ तैयार हो.

विद्यार्थियों को आधुनिक ट्रेनिंग मिलेगी

हब आइटीआइ में विद्यार्थियों को आधुनिक ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जायेगी. आज के युग के लिए आवश्यक विषयों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जायेगा, ताकि उन्हें रोजगार आसानी से मिल सके. इसमें एआइ से लेकर कंप्यूटर इंजीनियरिंग की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. ऐसे नये विषयों की भी ट्रेनिंग दी जायेगी, जिससे विद्यार्थी स्वरोजगार के लिए भी खड़ा हो सकें. राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी.

बेहतर सुविधाएं मिलेंगी

हब आइटीआइ में सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. आइटीआइ के मौजूदा भवन या नये भवनों से इसका संचालन होगा. इसके लिए बड़े भवन होंगे. शानदार आधारभूत संरचना होगी. इसके लिए बड़ी राशि की व्यवस्था भी होगी.

शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग

विद्यार्थियों को सारे विषयों में निपुण करने के लिए कुशल प्रशिक्षण पदाधिकारियों (टीओ) होंगे. इसके लिए आइटीआइ के वर्तमान प्रशिक्षण पदाधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी. इन ट्रेनिंग अफसरों को हब आइटीआइ में प्रशिक्षण देने के लिए लगाया जायेगा. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित हब आइटीआइ को चलाया जायेगा. बाद मे जरूरत पड़ने पर नये ट्रेनिंग अफसरों को लाने पर भी विचार होगा. इसके लिए आने वाले समय में नियुक्ति की भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel