रांची-लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें झारखंड के सिमडेगा जिले के जवान किशोर बाड़ा एवं एक अन्य जवान शहीद हो गए. ये सड़क हादसा शनिवार को लेह जिले में हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर इनकी शहादत पर शोक प्रकट किया है.
शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें मरांग बुरु-हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से झारखंड के जवान समेत एक अन्य शहीद हो गए हैं. उन्हें यह दुखद समाचार मिला है. मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को देश सेवा करते सड़क हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गए. इनकी शूरवीरों की पहचान हवलदार किशोर बाड़ा और सिपाही सूरज कुमार के रूप में की गयी है.
ये भी पढ़ें: देश के विकास के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प, जयंती पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया
बर्फ का पहाड़ वाहन पर गिरने से हुए शहीद
झारखंड के सिमडेगा जिले के तुरतुरी पानी निवासी जवान किशोर बाड़ा लेह में आर्मी के 699 टाट्रा बटालियन में हवलदार के पद पर पदस्थापित थे. 20 मार्च को लेह में जवान किशोर अपने बटालियन के साथ वाहन से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बर्फ का पहाड़ उनके वाहन पर गिर गया. इसी हादसे में जवान किशोर बाड़ा शहीद हो गये.
ये भी पढ़ें: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर रांची में पेंटिंग प्रतियोगिता, इस दिन पुरस्कृत होंगे विजेता
ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू में पत्थर माफियाओं का लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, नौ वनकर्मी घायल