17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्यसभा चुनाव : BJP कैंडिडेट आदित्य साहू ने की पूजा, राजनीतिक गुरु रामटहल चौधरी का लिया आशीर्वाद

Jharkhand Rajya Sabha elections: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा कैंडिडेट आदित्य साहू आज रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ पूजा की. इसके बाद वे अपने राजनीतिक गुरु व रांची के पूर्व सांसद रहे रामटहल चौधरी के आवास पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया.

Jharkhand Rajya Sabha elections: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. बीजेपी ने आदित्य साहू को अपना कैंडिडेट बनाया है, जबकि झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने महुआ माजी को प्रत्याशी घोषित किया है. आज सोमवार को भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी आदित्य साहू अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद ओरमांझी लौटते ही सबसे पहले उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी से आशीर्वाद लिया.

रजरप्पा में पूजा के बाद गुरु का आशीर्वाद

झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा कैंडिडेट आदित्य साहू आज रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ पूजा की. इसके बाद वे अपने राजनीतिक गुरु व रांची के पूर्व सांसद रहे रामटहल चौधरी के आवास पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. श्री चौधरी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव : JMM कैंडिडेट महुआ माजी को कितना जानते हैं आप, पढ़िए खास बातचीत

10 जून को राज्यसभा का मतदान

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान 10 जून को है. निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई है. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 3 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को मतदान होना है. आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार व मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है.

Also Read: Mandar Assembly Byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 6 जून तक होगा नामांकन

महुआ माजी झामुमो कैंडिडेट झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आज राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. महुआ माजी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो के राज्यसभा कैंडिडेट की घोषणा की. इससे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की थी. आदित्य साहू बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी बनाये गये हैं.

Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव : CM हेमंत सोरेन ने की JMM कैंडिडेट की घोषणा, महुआ माजी को बनाया उम्मीदवार

रिपोर्ट : रोहित लाल महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें