16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार के मुद्दे पर बरसे प्रतुल शाहदेव, बोले- 9 महीने में 9 कदम भी नहीं चली हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2

Jharkhand Politics: भारतीय जनता पार्टी ने रोजगार के मुद्दे पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा है कि रोजगार के मुद्दे पर यह सरकार 9 महीने में 9 कदम भी नहीं चली है. हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 ने अब तक सिर्फ 1,556 नियुक्ति पत्र बांटे हैं, जो उनके वादे का 0.15 प्रतिशत है. सरकार ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.

Jharkhand Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड सरकार पर रोजगार के मुद्दे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट-2 सरकार 9 महीने में 9 कदम भी नहीं चली. उन्होंने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 9 महीने में सिर्फ 1,556 नियुक्तियां ही हो पायीं हैं. यानी सिर्फ 0.15 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है.

नियुक्तियों का रोड मैप भी जारी नहीं हुआ – प्रतुल

प्रतुल शाह देव ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर हेमंत सरकार पार्ट-2 पूरी तरह विफल साबित हुई है. चुनाव के समय झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने जनता से वादा किया था कि 5 वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा था कि पहले 6 महीने में नियुक्तियों का रोड मैप भी जारी कर दिया जायेगा. आज स्थिति यह है कि वादा केवल कागजों और घोषणाओं तक सिमट कर रह गया है.

1556 में अधिकतर नियुक्तियां शिक्षा विभाग में – भाजपा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट-2 ने अब तक 1,556 नियुक्ति पत्र ही बांटे हैं. इसमें भी अधिकांश नियुक्तियां शिक्षा विभाग (सहायक अध्यापक, लैब असिस्टेंट एवं नगर सेवा संवर्ग) में हुईं हैं. प्रतिशत के आंकड़ों में यह आधा प्रतिशत भी नहीं होता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहले कार्यकाल में किया था 25 लाख नौकरी देने का वादा

प्रतुल शाह देव ने कहा कि यही नहीं, पिछले कार्यकाल में भी हेमंत सोरेन ने 25 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज तक उस वादे का कोई ठोस हिसाब-किताब जनता को नहीं मिला. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने भी कई वर्षों की परीक्षाएं एक साथ ली थी. 342 अभ्यर्थियों को सफल भी घोषित किया गया, लेकिन किसी को भी नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं मिला है. इसका स्पष्ट कारण सरकार भी नहीं बता रही है.

Jharkhand Politics: सरकार को वादे की याद दिलाते रहेंगे- प्रतुल

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड के लाखों युवा रोजगार की आस में सरकार की ओर देख रहे हैं. यह सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. भाजपा स्पष्ट रूप से कहना चाहती है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार का ‘10 लाख नौकरी देने का वादा’ कभी पूरा नहीं हो पायेगा. प्रतुल ने कहा कि भाजपा युवाओं की आवाज उठाती रहेगी और हेमंत सरकार को उसके हर वादे की याद दिलाती रहेगी.

इसे भी पढ़ें

Rain in Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’

नारी शक्ति को नवरात्रि पर मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का उपहार, बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग

झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel