7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सियासी पारा चढ़ा, विधायक सीता सोरेन बोली- आरोप बेबुनियाद, भाजपा ने दिया ये जवाब

भाजपा से संपर्क मामले में सीता सोरेन ने कहा कि उनके संपर्क की बात गलत है. ये आरोप लगाया बेबुनियाद है. वहीं भाजपा ने कहा कि उनके घर का मामला है. उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है

रांची: झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी अचानक बढ़ गयी है. झामुमो विधायक सीता सोरेन पर आरोप है कि वह भाजपा के संपर्क में हैं और सरकार गिराने की मुहिम में लगी हैं. श्रीमती सोरेन ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा से उनके संपर्क की बात गलत है. बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. क्या षड्यंत्र हो रहा है, नहीं मालूम है.

जो विधायक इसके पीछे हैं, वे कौन लोग हैं, सब जानते हैं. इधर, विधायक श्रीमती सोरेन ने खुलासा करते हुए कहा कि कुछ विधायक तो चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गये थे. सबसे पहले तो दोषी वे लोग हैं और उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. झामुमो विधायक श्रीमती सोरेन शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.

सुप्रियो ने कहा : विधायकों का नाम बतायें सीता सोरेन

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीता सोरेन को बताना चाहिए कि वे कौन विधायक हैं. उनका नाम बतायें. मुझे जो जानकारी है, उसके अनुसार पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री चार्टर्ड से दिल्ली गये थे. सीता सोरेन विधायकों की बात कर रही हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत भी विधायक हैं व शिबू सोरेन सांसद है़ं उन्होंने कहा कि जहां तक विस में सवाल पूछने की बात है, तो यह सदन का मामला है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी फोरम में अपनी बातें रखें. श्रीमती सोरेन के सार्वजनिक रूप से बयान देने के मामले पर कहा कि सारे मामले देखे जा रहे हैं. इसे भी देखा जायेगा.

सीता ने कहा : सब कुछ हम ही बता दें, आप लोग ही पता कीजिये

झामुमो विधायक सीता सोरेन ने भाजपा के साथ संपर्क को खारिज करते हुए कहा है कि उन पर पर तो पहले भी आरोप लगा था. यह पूछने पर कि चार्टर्ड प्लेन से कौन-कौन विधायक दिल्ली गये थे, श्रीमती सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग पता लगाइये. सब हम ही बता दें. भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण दिया जा रहा है. वन भूमि खतरे में है. अगर जांच हो, तो रांची से बहरागोड़ा तक कितनी जमीन का अतिक्रमण किया गया है, पता चलेगा. गुरुजी ने जिस मकसद के लिए अलग झारखंड राज्य बनाया, स्व. दुर्गा सोरेन ने जो आंदोलन किया, हम उसी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं.

बाबूलाल बोले : कौन कहां जा रहा है, भाजपा को लेना-देना नहीं

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झामुमो में जो कुछ चल रहा है, उनके घर का मामला है़ झामुमो का कौन विधायक कहां जा रहा है और कौन किधर है, इससे भाजपा को लेना-देना नहीं है़ झामुमो में कौन क्या कर रहा है, इसे हम क्या देखेंगे़ उनके विधायक की नाराजगी वह जाने़ं भाजपा विधायक दल के नेता श्री मरांडी ने कहा कि दो वर्ष बीत गये़ विकास का काम हो नहीं रहा है़ हर तरफ भ्रष्टाचार है़ विधायकों पर भी दबाव बन रहा है़ सीता सोरेन हों या लोबिन हेंब्रम, उनकी अपनी नाराजगी है़ कौन किधर जा रहा है, इसमें हमारी क्या भूमिका होगी़

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें