9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के इन 4 मंत्रियों के जिम्मे झारखंड के 24 जिले, संगठन और सरकार बीच बनाएंगे तालमेल

कल झारखंड कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें पार्टी के 4 मंत्रियों के हिस्से में 6-6 जिलों को आवंटित किया गया. इनका काम संगठन और सरकार के बीच तालमेल को बनाना है. साथ ही साथ ये जन-सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों की शिकायत को दूर करेंगे

रांची : कांग्रेस मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में पार्टी के चार मंत्रियों को छह- छह जिलाें का आवंटन अभिभावक मंत्री के रूप में किया गया. मंत्री आवंटित जिलों में जाकर संगठन और सरकार के बीच सामंजस्य बनायेंगे. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को संगठन के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.

साथ ही समय-समय पर प्रखंड कांग्रेस का दौरा व जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर आम लोगों की शिकायतें दूर करेंगे. कांग्रेस के घोषणा पत्र कार्यांवयन व सरकार की लाभकारी योजनाओं को लागू कराने का प्रयास करेंगे. विधायक दल की बैठक में संगठन मजबूत बनाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. पार्टी के कार्यक्रमों व जनहित के मुद्दों पर रणनीति तैयार की गयी.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, अंबा प्रसाद, बंधु तिर्की, राजेश कच्छप, डॉ इरफान अंसारी, रामचंद्र सिंह, सोना राम सिंकू, उमा शंकर अकेला, कुमार जयमंगल सिंह व नमन विक्सल कोंगाड़ी समेत अन्य शामिल हुए.

सदस्यता अभियान तेज करने का दिया निर्देश

बैठक में राज्य में पहली बार चलायी जा रही डिजिटल सदस्यता अभियान की गति तेज करने का फैसला किया गया. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सदस्यता अभियान तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, किसानाें व छोटे दुकानदारों को अभियान से जोड़ें. केंद्र की गलत नीतियों का विरोध जन-मानस के साथ मिल कर करें.

मंत्रियों को मिला इन जिलों का जिम्मा

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को साहिबगंज, गोड्डा, बोकारो, पाकुड़, हजारीबाग व गिरिडीह, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को खूंटी, सिमडेगा, गुमला, रामगढ़, लोहरदगा व पलामू, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को धनबाद, जमशेदपुर, सराकेला, रांची, चतरा व कोडरमा और कृषि मंत्री बादल को चाईबासा, गढ़वा, देवघर, दुमका, जामताड़ा व लातेहार जिला आवंटित किया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel