Jharkhand Politics: झारखंड में अगले 5 साल में विकास के मायने बदलेंगे. विकास की एक लंबी लकीर झारखंड की नई सरकार खींचेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में धनबल पर जनबल की जीत हुई है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के बाद ये बातें कहीं.
सीएम आवास में हेमंत सोरेन से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश
हेमंत सोरेन के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री आवास जाकर हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल-भाकपा-माले (लिबरेशन) गठबंधन को अपना अपार समर्थन देकर जनता ने सरकार के विकास कार्यों पर समर्थन की मुहर लगा दी है.
झारखंड में नहीं चलेगी बांटने की राजनीति – केशव महतो कमलेश
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने साफ कर दिया कि यहां बांटने की राजनीति नहीं चलेगी. विकास ही झारखंड की प्राथमिकता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि झारखंड ने अपने सम्मान की रक्षा की.
घोषणा पत्र में शामिल 7 गारंटियों को पूरा करेंगे – कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जनता ने लगातार दूसरी बार महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है. इस भरोसे पर हम खरा उतरेंगे. हमाने जो जनकल्याणकारी कार्य शुरू किए, उसे अब गति प्रदान करेंगे. घोषणा पत्र में शामिल 7 गारंटियों को पूरा करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अगले 5 वर्षों में हम विकास के मायने बदलेंगे. विकास की लंबी लकीर खींचेंगे.’
Also Read
हेमंत सोरेन सरकार के सामने इन 5 चुनावी वादों को पूरा करने की चुनौती
हेमंत सोरेन की पहली कैबिनेट में 8 फैसले, दिसंबर से मंईयां सम्मान के लाभुकों को मिलेंगे 2500 रुपए