29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी के राजू, झारखंड पॉलिटिक्स और विकास योजनाओं पर हुआ विमर्श

Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू ने आज रविवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने झारखंड में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और राजनीतिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मौजूद थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Politics: रांची-प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू झारखंड में हैं. आज रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, जनहित से जुड़े मुद्दों एवं वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनर प्रासंगिक विषयों पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मौजूद थे. पिछले दिनों संगठन सृजन-2025 अभियान के तहत मंथन के चौथे दिन उन्होंने विभिन्न नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.

विस्थापन, जमीन और पलायन की समस्याआ का करना है समाधान

झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू ने संगठन सृजन-2025 अभियान के तहत मंथन कार्यक्रम में शनिवार को कहा कि जनता के मुद्दों पर कांग्रेस का हमेशा फोकस रहता है. उन्होंने झारखंड आने के बाद महसूस किया कि हर जिले में विस्थापन, जमीन और पलायन की समस्या है. पुनर्वास संबंधी कानून 2013 में कांग्रेस द्वारा लाया गया था. झारखंड में कांग्रेस को इन समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करनी होगी. अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो किस आधार पर वे जनता के समक्ष जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कहेंगे.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

जनमुद्दों पर बैठक कर निकालें समाधान-के राजू

के राजू ने मंथन कार्यक्रम में कहा था कि जनमुद्दों पर हर माह प्रदेश कांग्रेस बैठक आयोजित कर समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा कर उसका निदान कराने की पहल करे. जनमुद्दों के समाधान के लिए किस तरह मैकेनिज्म तैयार करना है, यह उन्हें अच्छी तरह मालूम है. प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन इससे आंका जाएगा कि कितनी समस्याओं को चिह्नित कर उनका समाधान किया गया. झारखंड में कांग्रेस गठबंधन सरकार में है. इसके बावजूद जनमुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए तत्पर रहना होगा. एसटी-एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं को चिह्नित करें और उसके समाधान का रास्ता निकालें.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel