Jharkhand Political News Updates: झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच सत्ता पक्ष के पांच विधायकों ने गुरुवार (1 फरवरी) की शाम 5:30 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. साथ ही राज्यपाल से आग्रह किया कि उन्हें सरकार बनाने का न्योता दें. लेकिन, राज्यपाल ने अभी समय नहीं दिया है. कहा है कि शुक्रवार को इसके बारे में बताएंगे.
राजभवन से समय मिलने के बाद चंपई सोरेन के नेतृत्व में आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव और सुप्रियो भट्टाचार्य राजभवन गए थे. बाहर आने के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि अभी राज्यपाल ने सरकार गठन का समय नहीं दिया है. इस बीच, चर्चा है कि चार्टर्ड प्लेन तैयार है. सत्ता पक्ष के विधायकों समेत 50 नेता कभी भी हैदराबाद रवाना हो सकते हैं.
पहले प्लेन का समय 2 बजे था, जिसे 5 बजे के लिए री-शेड्यूल कर दिया गया था. इससे पहले विधायकों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. विधायकों की योजना थी कि दोपहर तीन बजे तक राजभवन से समय मिलने का इंतजार करेंगे. समय नहीं मिला, तो हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. इस बीच, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधायकों को 5:30 बजे का समय दे दिया.
विधायकों को हैदराबाद ले जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन तैयार है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद में 50 नेताओं के ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि विधायक कहां ठहरेंगे. उनके हैदराबाद पहुंचने के बाद तय होगा कि ये लोग किसी होटल में ठहरेंगे या किसी रिसोर्ट में. बता दें कि चार्टर्ड प्लेन रांची एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है.
ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद झारखंड में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है. ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और झारखंड में इस वक्त कोई सरकार नहीं है. यहां न तो कोई मुख्यमंत्री है, न कोई सरकार है, न ही राज्य में अब तक राष्ट्रपति शासन लगा है. ऐसे में सत्ता पक्ष के विधायक लगातार राज्यपाल से अपील कर रहे हैं कि संख्या बल को देखते हुए उन्हें सरकार बनाने का न्योता दें. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद सत्ता पक्ष के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल को चिट्ठी भी लिखी.

