Naukri 2021, रांची न्यूज : आप रांची के कांके स्थित केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में नौकरी करने के उत्सुक हैं या नौकरी की तलाश में हैं, तो ये अवसर आपके लिए है. क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर पद पर बहाली की जायेगी. इसके लिए 18 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा.
केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर की नियुक्ति की जा रही है. इस पद के लिए कम से कम तीन वर्ष की नियुक्ति होगी. इसके लिए 18 अक्टूबर 2021 को वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है.
सीआईपी में क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर के दो पदों पर नियुक्ति की जायेगी. कुल दो पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के लिए 18 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे रांची के कांके स्थित सीआईपी (केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान) में पहुंच सकते हैं.
18 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी अपने साथ आवेदन पत्र, बायोडाटा, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हाल की खींची हुई अपनी फोटो आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आप केंद्रीय सरकारी कर्मी हैं और सीआईपी में क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको पांच वर्ष की छूट मिलेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra