12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चान्हो में एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री गिराने के मामले में 33 नामजद सहित एक हजार अज्ञात के खिलाफ FIR

रांची के चान्हो स्थित सिलागांई में एकलव्य मॉडल स्कूल की बाउंड्रीवाल गिराने व मशीनों को जलाने के मामले में पुलिस ने 33 नामजद सहित एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें सिलागांई पंचायत के मुखिया बुधराम उरांव सहित 32 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Jharkhand News (तौफीक आलम, चान्हो, रांची) : रांची के चान्हो स्थित सिलागांई में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की बाउंड्री को भीड़ द्वारा क्षतिग्रस्त करने व निर्माण कार्य में लगे मशीनों को जलाने के मामले को लेकर पुलिस गंभीर हुई है. पुलिस ने 33 नामजद सहित एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में सिलागांई के मुखिया बुधराम उरांव सहित 32 अन्य लोगों को नामजद बनाया गया है.

भीड़ द्वारा सुनियोजित तरीके से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की बाउंड्री को भीड़ द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने व निर्माण कार्य में लगे मशीनों को जला देने की घटना को लेकर चान्हो प्रमुख भोला उरांव व अमर शहीद वीर बुधु भगत के वंशज शिवपूजन भगत सहित कई अन्य ने लोगों ने कड़ी निंदा की है.

प्रमुख भोला उरांव ने कहा है कि सिलागांई में भीड़ द्वारा जो उत्पात किया गया है. वह बेहद दुःखद व निंदनीय है. कुत्सित राजनीति के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़का कर सिलागांई में सोमवार को जिसने भी आदिवासियों के विकास में रोड़ा अटकाने का काम किया है, क्षेत्र की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

Also Read: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय : भीड़ उत्पात मचाती रही, पुलिसकर्मियों के साथ खलारी डीएसपी मूकदर्शक बने रहे

वहीं, शहीद वीर बुधु भगत के वंशज शिवपूजन भगत ने कहा कि शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति के काफी लंबे प्रयास के बाद सिलागांई में केंद्रीय मद से जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर एकलव्य आदर्श विद्यालय का निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ था. विद्यालय में 480 आदिवासी छात्र- छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बच्चों में खेलकूद की क्षमता को निखारने के लिए स्कूल में तीरंदाजी, हॉकी, फुटबॉल व बास्केटबॉल के खेल को लेकर 4 मैदान का निर्माण भी किया जाना था. लेकिन, यह कुछ लोगों को रास नहीं आया. उन्होंने असुरों की तरह काम करके क्षेत्र के आदिवासी बच्चों के भविष्य के सपनों पर पानी फेरने का काम किया है.

क्या है मामला

सोमवार को चान्हो के सिलागांई में उग्र भीड़ ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की 5 फीट ऊंची और 1600 मीटर लंबी चहारदीवारी गिरा दी थी. वहीं, चार मिक्सचर मशीन और तीन पानी के टैंकर को भी आग के हवाले कर दिया था. हजारों की भीड़ ने करीब आधा घंटा में इस घटना को अंजाम दिया था.

सिलागांई में शहीद वीर बुधु भगत स्मारक स्थल के पास 20 एकड़ भूमि में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निर्माण होना था. इसके लिए बाउंड्रीवाल का कार्य शुरू हो गया था. लेकिन, इसके निर्माण को लेकर आदिवासी समुदाय के लोग समर्थन व विरोध में बंट गये हैं.

Also Read: गिरधारी साहू हत्याकांड : थानेदार ने नामजद आरोपी को छोड़ा, हत्या की मिल रही धमकी, डीजीपी से न्याय की गुहार

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel