11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : पिता करता था रेकी और बेटा चोरी, फिर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, एंग्लो इंडियन सहित 10 गिरफ्तार

जेफ्री मेंडिस है़ वह मैक्लुस्कीगंज कोनका प्रेमगली का रहने वाला है़ वह पेंट-पोचारा का काम करने के दौरान रेकी करता है़ जबकि गिरोह में पिता राजा मद्रासी और पुत्र राहुल कुमार उर्फ गुड्डू मद्रासी भी है़ं राजा मद्रासी कबाड़ खरीदने के बहाने घरों की रेकी कर गिराेह के सरगना और मास्टरमाइंड निकेश को जानकारी देता था़ एसएसपसी एसके झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी शामिल थे. गिरफ्तार सदस्यों में निकेश कुमार गुप्ता, राहुल कुमार उर्फ गुड्डू, मौसम अंसारी, शिबू लोहरा, राजा मद्रासी, मोहित मुंडा समीर अंसारी और शाॅल्टन मेंडिस शामिल है़ं

Ranchi News, latest news of robbery in ranchi रांची : खलारी थाना क्षेत्र में चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पिता-पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार कबाड़ी के नाम पर सामान खरीद फरोख्त के बहाने पिता घरों की रेकी करता था. जबकि इसका पुत्र चोर गिरोह के साथ शामिल होकर वारदात को अंजाम देता था. इस गिरोह में एक सदस्य एंग्लो इंडियन है. मामले में अंतर जिला गिरोह के कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसमें एक युवक एंग्लो इंडियन शॉल्टन मेंडिस(19), पिता : जेफ्री मेंडिस है़ वह मैक्लुस्कीगंज कोनका प्रेमगली का रहने वाला है़ वह पेंट-पोचारा का काम करने के दौरान रेकी करता है़ जबकि गिरोह में पिता राजा मद्रासी और पुत्र राहुल कुमार उर्फ गुड्डू मद्रासी भी है़ं राजा मद्रासी कबाड़ खरीदने के बहाने घरों की रेकी कर गिराेह के सरगना और मास्टरमाइंड निकेश को जानकारी देता था़ एसएसपसी एसके झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी शामिल थे. गिरफ्तार सदस्यों में निकेश कुमार गुप्ता, राहुल कुमार उर्फ गुड्डू, मौसम अंसारी, शिबू लोहरा, राजा मद्रासी, मोहित मुंडा समीर अंसारी और शाॅल्टन मेंडिस शामिल है़ं

क्या-क्या हुआ बरामद :

32 इंच का एक एलइडी टीवी, एक सोने का लॉकेट, सात पीतल की थाली, एक जोड़ा पायल, एक पीतल का डब्बू, तीन चांदी का सिक्का, एक अमेरिकन घड़ी, एक तांबा का जल पात्र, ड्रिल मशीन किट बॉक्स, दो म्यूजिक सिस्टम, चार मोबाइल फोन, एक रिमोर्ट संचालित खिलौना, एक टॉर्च, एक छोटा बैग, दो पर्स, एक बजाज पल्सर बाइक, चोरी करने वाला टूल बॉक्स और सेंधबरनी और 10,000 नगद रुपये बरामद किया गया है़

मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं गिराेह के सदस्य

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड खलारी निवासी निकेश कुमार गुप्ता उर्फ नितेश कुमार साव उर्फ टीका साव है. गिरोह के सदस्य बुढ़मू, चतरा, मैक्लुस्कीगंज, बरकाकाना रेल थाना सहित कई जिला के ग्रामीण इलाके में घटना को अंजाम दे चुके हैं. निकेश कुमार गुप्ता, राहुल कुमार उर्फ गुड्डू, मौसम अंसारी, राजा मद्रासी पहले भी चोरी मामले में जेल जा चुका है.

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह की खासियत है कि ये लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करते़ जिसके कारण कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पा रही थी, पब्लिक की सूचना पर पुलिस ने उन्हेंं पकड़ा. जबकि समीर अंसारी और शाॅल्टन मेंडिस घरों मेें पेंट-पोचारा का काम करता है, उसी दौरान रेकी करता है. इनकी गिरफ्तारी से पिछले माह में खलारी थाना क्षेत्र में चोरी की कुल 13 वारदातों का खुलासा हुआ है़. इस गिरोह पर कुल 19 मामले दर्ज है़ं

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें