8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद ये शख्स है संगठन में सबसे ऊपर, PLFI के इन उग्रवादियों का भी है आतंक

दिनेश गोप के बाद PLFI संगठन में बलराम लोहरा उर्फ जटू उर्फ मजनू का नाम शामिल है. संगठन में उसका पद एरिया कमांडर का है. उस पर दो लाख का इनाम है.

रांची. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद अब संगठन में दूसरे नंबर का कमांडर मार्टिन केरकेट्टा बचा है. पीएलएफआइ उग्रवादियों को लेकर झारखंड पुलिस द्वारा तैयार सूची में संगठन में उसका पद रीजनल कमेटी मेंबर का है. उस पर 15 लाख रुपये का इनाम भी है. वह गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा चुनवाटोली गांव का रहनेवाला है. इसके नीचे संगठन में कुछ प्रमुख उग्रवादी शामिल है.

जिनका कार्यक्षेत्र अलग- अलग इलाके में बंटा हुआ है. इसमें गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र निवासी बलराम लोहरा उर्फ जटू उर्फ मजनू का नाम शामिल है. संगठन में उसका पद एरिया कमांडर का है. उस पर दो लाख का इनाम है. पश्चिमी सिंहभूम के इलाके में सामुएल बुढ़ का नाम शामिल है.

वह गुरिल्ला दस्ता का सदस्य है. उस पर एक लाख का इनाम है. चान्हो के कृष्णा यादव का नाम इन दिनों पीएलएफआइ के बड़े उग्रवादी के रूप में सामने आया है. वह लोहरदगा सहित अन्य इलाके में घटना को अंजाम दे रहा है. वह एरिया कमांडर के पद पर है. इन प्रमुख उग्रवादियों के अलावा इनके दस्ता में कुछ सदस्य भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel