22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Municipal Elections: चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण का काम पूरा, जानिए कहां तक है दायरा

Jharkhand Municipal Elections: झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द होने की संभावना है. चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण का काम पूरा कर इसका गजट प्रकाशित कर दिया गया है. इसी कड़ी में रविवार को वार्ड नंबर 11 से लेकर 20 तक के परिसीमन को प्रकाशित किया जा रहा है.

Jharkhand Municipal Elections: झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द होने की संभावना है. चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण का काम पूरा कर इसका गजट प्रकाशित कर दिया गया है. गजट प्रकाशन के साथ ही विभिन्न वार्डों के संभावित प्रत्याशी रेस हो गये हैं. देर रात तक प्रतिदिन बैठक हो रही है. इस बार के चुनाव में नये-नये प्रत्याशियों के साथ नये मतदाता भी वोटिंग में भाग लेंगे. ऐसे में सब लोग यह जानना चाहते हैं कि उनके वार्ड का दायरा कहां तक है. इसी को देखते हुए रांची नगर निगम के 53 वार्डों का दायरा प्रकाशित किया है. इसी कड़ी में रविवार को वार्ड नंबर 11 से लेकर 20 तक के परिसीमन को प्रकाशित किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Municipal Elections: इसी महीने हो सकती है नगर निकाय चुनाव की घोषणा
कौन वार्ड कहां तक है फैला

वार्ड नं-11 : उत्तर में सर्कुलर रोड हरिओम टावर के सामने प्रोवत टावर से अन्नपूर्णा चौक होते हुए केएम मल्लिक रोड तक. दक्षिण में कोनका लोवाडीह नाला से पुरुलिया रोड में पुल तक. पूरब में केएम मल्लिक रोड से ओल्ड पीस रोड मोड़ तक, यहां से डिस्टिलरी नाला तक व नाला के किनारे-किनारे कोनका लोवाडीह नाला तक. पश्चिम में सर्कुलर रोड प्रोवत टावर से लालपुर चौक, डंगराटोली चौक व कांटाटोली चौक होते हुए पुरुलिया रोड में पुलिया तक.

वार्ड नं-12 : उत्तर में गढ़ाटोली पुल से शंकर कंपाउंड के सामने से डॉन बॉस्को रोड नंबर दो होते हुए महतो कोचा तक. दक्षिण में कांटाटोली पुरुलिया रोड में पुलिया से रेलवे लाइन स्वर्णरेखा नदी तक. पूरब में स्वर्णरेखा नदी रेलवे लाइन से हुंदरु गढ़ा होते हुए महतो कोचा तक. पश्चिम में डॉन बॉस्को स्कूल गली नंबर दो से गढ़ाटोली पुलिया तक तथा नाला होते हुए पुरुलिया रोड में पुलिया तक.

वार्ड नं-13 : उत्तर में कांटाटोली चौक से लोवाडीह हनुमान मंदिर होते हुए पुरुलिया रोड में रेलवे लाइन स्वर्णरेखा नदी तक. दक्षिण में बहू बाजार पेट्रोल पंप से धुमसा टोली होते हुए रेलवे लाइन पार कर स्वर्णरेखा नदी घाट तक. पूरब में स्वर्णरेखा नदी तक व पश्चिम में कांटाटोली चौक से बहू बाजार पेट्रोल पंप तक.

वार्ड नं-14 : उत्तर में बहू बाजार पेट्रोल पंप से धुमसा टोली होते हुए ऑक्सफोर्ड स्कूल तक. दक्षिण में रेलवे लाइन तक. पूरब में लोवाडीह रोड में चुटिया मेन रोड होते हुए रेलवे लाइन तक व पश्चिम में बहू बाजार पेट्रोल पंप से सिरमटोली चौक, रेलवे स्टेशन मार्ग में बिरसा रेलवे स्टेडियम होते हुए रांची रेलवे स्टेशन तक.

वार्ड नं-15 : उत्तर में चर्च रोड से गुदड़ी चौक, कर्बला चौक होते हुए बहू बाजार पेट्रोल पंप तक. दक्षिण में मेन रोड ओवरब्रिज हनुमान मंदिर से रेलवे स्टेशन तक. पूरब में बहू बाजार पेट्रोल पंप से सिरमटोली चौक होते हुए रांची रेलवे स्टेशन तक व पश्चिम में मेन रोड में चर्च रोड मोड़ से ओवरब्रिज हनुमान मंदिर तक.

वार्ड नं-16 : उत्तर में कांटाटोली चौक से डंगराटोली चौक होते हुए पुरुलिया रोड में गायत्री टावर तक. दक्षिण में कर्बला चौक से बहू बाजार पेट्रोल पंप तक. पूरब में कांटाटोली से बहू बाजार पेट्रोल पंप तक व पश्चिम में पुरुलिया रोड में गायत्री टावर के बगल वाली गली से पत्थलकुदवा चौक गुदड़ी चौक होते हुए कर्बला चौक तक.

वार्ड नं-17 : उत्तर में लालपुर चौक से प्लाजा चौक, मिशन चौक होते हुए सर्जना चौक तक. दक्षिण में डंगराटोली चौक से पुरुलिया रोड में गायत्री टावर, पत्थलकुदवा चौक, गुदड़ी चौक होते हुए चर्च रोड तक. पूरब में लालपुर चौक से डंगराटोली चौक तक व पश्चिम में चर्च रोड मोड़ से सर्जना चौक तक.

वार्ड नं-18 : उत्तर में सर्कुलर रोड में काली बाबू स्ट्रीट से प्रोवत टावर तक. दक्षिण में सर्जना चौक से मिशन चौक तक. पूरब में प्रोवर टावर से लालपुर चौक, थड़पखना होते हुए मिशन चौक, पुरुलिया रोड में मिशन चौक तक. पश्चिम में काली बाबू स्ट्रीट मोड़ से श्रद्धानंद मार्ग, सुभाष चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए सर्जना चौक तक.

वार्ड नं-19 : उत्तर में करमटोली मोरहाबादी रोड में हनुमान मंदिर के सामने हरिहर सिंह रोड मोड़ से अंजलि अपार्टमेंट तक. दक्षिण में कचहरी चौक से सर्कुलर रोड में हरिओम टावर के सामने प्रोवत टावर तक. पूरब में अंजलि अपार्टमेंट के बगल वाली गली मोड़ से सरहुल नगर होते हुए नाला तक, यहां से धोबी घाट, प्रोवत टावर होते हुए सर्कुलर रोड तक. पश्चिम में मोरहाबादी रोड में हनुमान मंदिर से करमटोली चौक व एसएसपी आवास के सामने से रेडियम रोड होते हुए कचहरी चौक तक.

वार्ड नं-20 : उत्तर में एसएसपी आवास से मछली घर होते हुए प्रेमसंस मोटर चौक तक. दक्षिण में बंगला स्कूल रोड मोड़ से सेवा सदन मार्ग होते हुए किशोरगंज मुख्य मार्ग तक. पूरब में रेडियम रोड, कचहरी चौक, श्रद्धानंद मार्ग, फिरायालाल चौक होते हुए बांग्ला स्कूल रोड तक व पश्चिम में मिलिट्री मिशन चौक से राजभवन विद्युत केंद्र, रातू रोड चौराहा होते हुए हरमू बाइपास रोड में अग्रसेन गली मोड़ तक.

दो दिनों में भेजें संवेदनशील बूथों का प्रस्ताव : डीसी

नगर निकाय चुनाव को लेकर उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बैठक की. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों की जांच कर दो दिनों के अंदर संवेदनशील मतदान केंद्रों का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. संबंधित अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को प्रस्ताव भेजने को कहा गया. बैठक में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि कहीं भी मतदान केंद्र परिवर्तन की आवश्यकता है, तो इससे संबंधित प्रस्ताव भेजें. उन्होंने सभी इआरओ व एइआरओ को सघन जांच कर मतदाता सूची यथाशीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विशाल सागर, वीरेंद्र चौबे, शशि नीलिमा डुंगडुंग, साधना जयपुरियार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें