29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में 18 पॉजिटिव मिले, कुल 308

झारखंड में गुरुवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से रांची के सात, कोडरमा के दो, बोकारो के 5 और सरायकेला के दो मरीज शामिल हैं. वहीं, जमशेदपुर और गिरिडीह से भी एक-एक संक्रमित मिले हैं. गिरिडीह को छोड़कर सभी 12 मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं. झारखंड में अब तक कुल 308 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

रांची : झारखंड में गुरुवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से रांची के सात, बोकारो के 5, कोडरमा के दो और सरायकेला के दो मरीज शामिल हैं. वहीं, जमशेदपुर और गिरिडीह से भी एक-एक संक्रमित मिले हैं. गिरिडीह को छोड़कर सभी 12 मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं. झारखंड में अब तक कुल 308 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 171 एक्टिव केस रह गये हैं.रांची में फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या, अब 19 एक्टिव केसरांची में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. इस कारण यहां एक्टिव केस की संख्या 12 हो गयी थी. लेकिन, गुरुवार को यहां मिले सात नये मरीजों के कारण एक्टिव केस की संख्या 19 हो गयी है. रांची में मिले सात संक्रमितों में से चार मांडर और तीन चान्हो के रहनेवाले हैं.

सभी महाराष्ट्र से लौटे हैं और फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. उधर, जमशेदपुर में मिला संक्रमित डुमरिया प्रखंड का है, जो चेन्नई से लौटा है. सरायकेला में मिले दो संक्रमित भी प्रवासी बताये जा रहे हैं. वहीं, कोडरमा में संक्रमितों में एक युवक जयनगर का और दूसरा पथलडीहा प्रखंड का है. दोनों ही सूरत से लौटे हैं. गिरिडीह से मेदांता इलाज कराने पहुंचा मरीज पॉजिटिव निकलागिरिडीह के बगोदर का रहनेवाला कोरोना संक्रमित मरीज 16 मई को मेदांता के ओपीडी में लिवर सिस्ट (मांस की गांठ) का इलाज कराने आया था. इलाज के क्रम में उसकी जांच की गयी, तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

पलामू में सात मरीज स्वस्थ हुएजिले में कोरोना संक्रमित पाये गये सभी सात मरीज स्वस्थ हो गये हैं. गुरुवार की उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पलामू के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही पलामू कोरोना मुक्त हो गया है. 2610 सैंपल लिये गयेगुरुवार को 2610 सैंपल लिये गये. इसमें 2277 सैंपल सरकारी लैब में और 333 सैंपल निजी लैब में जांच के लिए भेजे गये. सरकारी लैब में 1813 सैंपल की जांच की गयी. इनमें 12 पॉजिटिव पाये गये. वहीं, निजी लैब में 333 सैंपल की जांच की गयी. इसमें एक पॉजटिव मिला है. राज्यभर में अबतक 47592 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. 5656 सैंपल की जांच होनी बाकी है.

कहां कितने एक्टिव केस

  • रांची-19

  • हजारीबाग-30

  • धनबाद-05

  • गिरिडीह-15

  • सिमडेगा-01

  • कोडरमा-15

  • देवघर-01

  • गढ़वा-44

  • पलामू-00

  • पू. सिंहभूम-16

  • प.सिंहभूम-01

  • सरायकेला-04

  • लातेहार-04

  • लोहरदगा-02

  • रामगढ़-03

  • गुमला-03

  • चतरा-01

  • बोकारो-08

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की दर राष्ट्रीय दर से अधिक हुई

देश में सात दिनों में ग्रोथ रेट 5.36 फीसदी, झारखंड का 5.84 फीसदी हैस्वस्थ होने की दर 55 से घट कर 42.72 फीसदी हुई , भारत में यह दर 40.30 फीसदी हैझारखंड में मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत, देश में यह दर 3.05 प्रतिशत है.प्रमुख संवाददाता 4 रांची झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर राष्ट्रीय दर से अधिक हो गयी है. बुधवार को एक ही दिन में 42 केस मिलने से पूरे झारखंड का आंकड़ा ही बदल गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात दिनों का औसत निकाला गया है. इसके अनुसार, भारत में पिछले सात दिनों में ग्रोथ रेट 5.36 प्रतिशत हो गया. जबकि झारखंड में यह 5.84 प्रतिशत हो गया है. वहीं, मरीजों के डबल होने की दर में भी झारखंड देश के औसत से आगे बढ़ गया है. भारत में डबलिंग होने की दर 13.28 दिन है जबकि झारखंड में 12.20 दिन हो गया है. झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी घटी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हिंदपीढ़ी को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जाती रही हैं. पर हमने हिंदपीढ़ी के कई क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. सीएम ने यह बात एक निजी टीवी चैनल में साक्षात्कार के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी शहरी क्षेत्र है, इसे लेकर बीच-बीच में कुछ समस्याएं आयी हैं. पर अब सब ठीक है. उन्होंने कहा कि हमें संक्रमण से लड़ना है, संक्रमितों से नहीं. इधर,उपायुक्त ने बताया कि हिंदपीढ़ी के कुछ इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाया जायेगा. सर्वे चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें