Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान बन रहा है. झारखंड के मौसम पर इसका क्या असर हो सकता है? इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में अभी कोई विशेष परिस्थिति नहीं दिख रही है. बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान तैयार हो रहा है. मौसम विभाग की नजर उस पर है. निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद उसके असर के बारे में कुछ बता पायेंगे.
बंगाल की खाड़ी में 8 मई को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना
रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास हिनू रोड स्थित मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा जा रहा है. इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. 8 मई को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद यह डिप्रेशन में तब्दील हो जायेगा और फिर शक्तिशाली चक्रवात में इसके बदलने की प्रबल संभावना है.
गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार
श्री आनंद ने कहा है कि इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बनने वाले चक्रवात के मार्ग का अध्ययन किया जा रहा है. निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की गतिविधियों का मौसम केंद्र अध्ययन कर रहा है. इसके असर के बारे में बाद में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.5 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में दर्ज किया गया.
अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने बताया है कि अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले सप्ताह तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की जायेगी. आसमान साफ रहेगा. इसलिए लोगों को चिलचिलाती गर्मी का एहसास होगा. रांची का अधिकतम तापमान 10 मई को 39 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच जाने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री पहुंच जायेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ जाने से रांची में गर्मी की तपिश महसूस की जायेगी.
कल 8 जिलों का तापमान 40 डिग्री के रहेगा पार
मौसम केंद्र ने 8 मई 2023 के लिए अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान भी जारी किया है. किस जिले में कल का अधिकतम तापमान कितना रहेगा, इसकी पूरी सूची यहां देखें...
गढ़वा में 41 डिग्री सेंटीग्रेड
पलामू में 41 डिग्री सेंटीग्रेड
चतरा में 41 डिग्री सेंटीग्रेड
कोडरमा में 40 डिग्री सेंटीग्रेड
साहिबगंज में 40 डिग्री सेंटीग्रेड
गोड्डा में 40 डिग्री सेंटीग्रेड
पाकुड़ में 40 डिग्री सेंटीग्रेड
दुमका में 40 डिग्री सेंटीग्रेड
देवघर में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
जामताड़ा में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
धनबाद में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
बोकारो में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
गिरिडीह में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
रामगढ़ में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
हजारीबाग में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
लातेहार में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
लोहरदगा में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
गुमला में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
सरायकेला खरसावां में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
पूर्वी सिंहभूम में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
पश्चिमी सिंहभूम में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
गुमला में 39 डिग्री सेंटीग्रेड
सिमडेगा में 38 डिग्री सेंटीग्रेड
खूंटी में 38 डिग्री सेंटीग्रेड
रांची में 38 डिग्री सेंटीग्रेड