23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल मरांडी के खिलाफ स्पीकर की कार्रवाई पर झारखंड हाइकोर्ट ने लगायी अंतरिम रोक, हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांगा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ स्पीकर की कार्रवाई पर झारखंड हाइकोर्ट की खंडपीठ ने अंतरिम रोक लगा दी है. गुरुवार को इस मामले में सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने हेमंत सोरेन सरकार को नोटिस जारी करने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 13 जनवरी, 2021 मुकर्रर कर दी.

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ स्पीकर की कार्रवाई पर झारखंड हाइकोर्ट की खंडपीठ ने अंतरिम रोक लगा दी है. गुरुवार को इस मामले में सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने हेमंत सोरेन सरकार को नोटिस जारी करने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 13 जनवरी, 2021 मुकर्रर कर दी.

बाबूलाल मरांडी से जुड़े दलबदल मामले में झारखंड हाइकोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया है. साथ ही स्पीकर और राज्य सरकार से जवाब मांगा है. बुधवार को इस मामले में करीब 3 घंटे तक बहस के बाद खंडपीठ ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को इस मामले में बाबूलाल मरांडी और भाजपा की याचिका पर एक साथ सुनवाई हुई थी.

दरअसल, बाबूलाल मरांडी की ओर से दलबदल मामले में स्पीकर द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया गया था. स्पीकर के नोटिस की वैधता पर बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाये थे. उनका कहना है कि स्पीकर इस तरह के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी नहीं कर सकते हैं. दूसरी तरफ, सरकार का कहना है कि विधानसभा के रूल्स में स्पीकर को इसका अधिकार है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम वैज्ञानिकों का पूर्व अनुमान

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा के सदस्य बने बाबूलाल मरांडी ने बाद में अपनी पार्टी का विलय भारतीय जनता पार्टी में कर दिया. भाजपा के विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना. मुख्य विपक्षी पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देने का आग्रह भाजपा ने स्पीकर से किया.

स्पीकर ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं दी और इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्कालीन झाविमो सुप्रीमो के साथ-साथ उनकी पार्टी के दो विधायकों बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को नोटिस जारी कर अपनी कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा. बाबूलाल मरांडी झारखंड हाइकोर्ट पहुंच गये और स्पीकर के नोटिस जारी करने के अधिकार को चुनौती दे डाली. इसी मामले में हाइकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किया है.

Also Read: Physical Assault in Jharkhand : रूक नहीं रही है झारखंड में दुष्कर्म की वारदात, रांची में घर से अपहरण कर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel