21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिव की नियुक्ति मामले में झारखंड हाइकोर्ट ने दिया सरकार को निर्देश, कहा- आठ हफ्ते में ले निर्णय

झारखंड हाइकोर्ट ने कहा नियुक्ति पर आठ हफ्ते में निर्णय ले झारखंड सरकार

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने पंचायत सचिव की नियुक्ति मामले में सरकार को आठ सप्ताह के अंदर उचित निर्णय लेकर आदेश पारित करने का निर्देश दिया है. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को सोनी कुमारी के मामले में हाइकोर्ट के तीन सदस्यीय पीठ की ओर से दिये फैसले के आधार पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

सोनी कुमारी के मामले में यह स्पष्ट किया गया है पंचायत सचिव की नियुक्ति मामले में गैर अनुसूचित जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगायी गयी है. अालोक रंजन चौबे व पांच अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने याचिकाकर्ताओं को तीन सप्ताह के अंदर झारखंड कर्मचारी आयोग के पास नये सिरे से आवेदन देने का निर्देश दिया है. वहीं, झारखंड कर्मचारी आयोग को आठ सप्ताह के अंदर विधि सम्मत निर्णय लेने का निर्देश दिया है. याचिका में पंचायत सचिव की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया था.

Also Read: झारखंड के हजारीबाग में नर्स ने नवजात को लगाया ऑक्सीजन, पर सिलिंडर था खाली, चली गयी जान
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा

याचिकाकर्ता की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता आन्या ने बताया कि वर्ष 2017 में झारखंड कर्मचारी आयोग ने पंचायत सचिव के पद पर सीधी व बैकलॉग नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था.

याचिकाकर्ता प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में सफल हुए. काउंसेलिंग के बाद इनके प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. याचिकाकर्ता गैर अनुसूचित जिला से आते हैं. सोनी कुमारी के मामले में हाइकोर्ट की फुल बेंच ने अपने आदेश में भी स्पष्ट किया है कि गैर अनुसूचित जिलों के नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की रोक नहीं लगायी गयी है. ऐसे में इनके मामले पर भी निर्णय लिया जाये.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें