36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड सरकार गिराने के मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेने की हो रही तैयारी, आज हो सकती है कोर्ट में सुनवाई

एसीबी कोर्ट में केस ट्रांसफर. रिमांड पर आज कोर्ट में हो सकती है सुनवाई, विधायक जयमंगल सिंह ने करायी है प्राथमिकी

रांची : झारखंड सरकार को गिराने की साजिश के आरोप में जेल में बंद तीनों आरोपियों अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को रिमांड पर लेने के लिए रांची पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के लिए तीन दिन के लिए रिमांड पर मांगा है. मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है. तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कई बातों का खुलासा किया था.

साथ ही मामले में गठित एसआइटी की जांच में पुलिस को कई सबूत मिले हैं. इसे लेकर पुलिस आगे की पूछताछ करेगी. उधर, अब सीजेएम कोर्ट से मामला एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. ज्ञात हो कि इस प्रकरण में कोतवाली थाना में 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इसमें भादवि की धाराओं 419, 420, 124ए, 120बी, 34 के साथ 171(बी)आरपी एक्ट के अलावा धारा 8/9 पीसी एक्ट भी लगा हुआ था. पीसी एक्ट की वजह से इस केस को सीजेएम कोर्ट से एसीबी की विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. केस से जुड़े दस्तावेज भी सीजेएम कोर्ट से एसीबी की विशेष कोर्ट में भेजे गये हैं.

कोर्ट की अनुमति के बाद सीसीटीवी फुटेज देखेगी पुलिस :

केस की जांच के लिए गठित एसआइटी ने भी बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. डीएसपी अनिमेष नैथानी ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि वह जांच करने के लिए दिल्ली गये थे. जांच के दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के रूप में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किये थे, जिसे न्यायालय में समर्पित कर दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी के अवलोकन के लिए न्यायालय में आवेदन देगी.

न्यायालय के निर्देश पर सीसीटीवी का अवलोकन कर पुलिस उसके साक्ष्य को केस डायरी में उल्लेख करेगी, ताकि मामले में केस से जुड़े और पूर्व में जेल भेजे गये आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सके. इसके अलावा एसआइटी ने आरंभिक जांच के दौरान होटल लीलेक से एकत्रित साक्ष्य भी समर्पित कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि मामले में विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की शिकायत पर 22 जुलाई को कोतवाली थाना में केस दर्ज हुआ था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में अभिषेक दुबे, निवारण प्रसाद महतो और अमित सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें