Jharkhand Foundation Day 2021 Live Update, रांची न्यूज : झारखंड का 21वां स्थापना दिवस पूरे राज्य में मनाया जा रहा है. खूंटी के उलिहातू पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंचेगा. सरकार परित्यक्त महिलाओं को पेंशन देगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पलाश ब्रांड से महिलाओं द्वारा बनाई जा रही सामग्रियों को जेल, स्कूल और अन्य जगहों पर सप्लाई कराने का निर्देश दिया. कैदियों के लिए दूसरे राज्य से अनाज खरीदना पड़ता है. आप दाल, चावल, सरसों उगाइये. आपसे खरीदने का एग्रीमेंट जिला प्रशासन करेगा. मुर्गी फार्म खोलें. सरकार द्वारा अंडा खरीदकर राज्य के बच्चे को खिलाया जाएगा.
खूंटी के उलिहातू में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना में देश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूर फंसे थे. देशभर में झारखंड पहला राज्य है जिसने मजदूरों को बस, ट्रेन और हवाई जहाज से वापस लाया. आज से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. लोगों को योजना की जानकारी नहीं है. सरकार लोगों को लोन दे रही है.
बिरसा मुंडा की जयंती पर सरकार ने निर्णय लिया है कि परित्यक्त व बुजुर्ग को पेंशन देगी. कोई लाल कार्ड या बीपीएल की जरूरत नहीं होगी. संपन्न लोग स्वेच्छा से योजना का त्याग कर सकते हैं. विधवा जिस दिन विधवा होगी उसी दिन से लाभ की अधिकारी होगी. जिस महिला को पुरुष छोड़ देता है वैसी महिलाओं को भी सरकार पेंशन देगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी के उलिहातू में कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती मनाते हुए 150 वर्ष पूरे हो गए हैं. 150 वर्ष लग गए भगवान बिरसा मुंडा का नाम देश के पटल पर जाने में. आज देश की जनता दिल्ली का दरवाजा खटखटाने की हिम्मत रखता है. इसलिए देश में बिरसा मुंडा को सम्मान देने के लिए झुकना पड़ा. आदिवासी किसी से भीख नहीं मांगते. राज्य भी भीख में नहीं मिला है. इसके लिए लड़ना पड़ा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी के उलिहातू में कहा कि फूलो झानो योजना के तहत पेड़ के नीचे हाट बाजार में हड़िया बेच रही महिलाओं के लिए उनकी सरकार ने पूरा दरवाजा खोल रखा है. इस समाज को धीरे-धीरे खोखला करने का षड्यंत्र चल रहा है. समाज को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना होगा. हर समय बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू जैसे लोग पैदा नहीं होंगे. आप जागरूक नहीं होंगे तो सरकार लाख प्रयास कर ले, तस्वीर नहीं बदल सकती.
सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी में कहा कि सरकार गाय, सुअर, बकरी पालन के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है. राज्य में बच्चे कुपोषित पैदा हो रहे हैं. इसलिए इन योजनाओं को बढ़ाया जा रहा है. घर-घर में दूध होगा. मांस मछली की व्यवस्था होगी, तो गांव के बच्चे कमजोर पैदा नहीं होंगे.
खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी के उलिहातू पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य अलग होने से पहले बिरसा जयंती को यदा कदा लोग मना पाते थे. अब आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंचाने के लिए आये हैं. सभी योजनाएं आप तक पहुंचायी जा रही हैं. ये योजनाएं चलती आ रही हैं इसे और अधिक बढ़ाने का प्रयास है.
झारखंड स्थापना दिवस व धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी के उलिहातू पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व विधायक विकास मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर रांची स्थित कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, मंत्री चंपई सोरेन सहित कई सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने भी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर झारखंड भवन, नई दिल्ली में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
रांची न्यूज : झारखंड का 21वां स्थापना दिवस आज सोमवार को पूरे राज्य में मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह का आयोजन रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में शाम चार बजे से होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इस मौके पर योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए