37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों को इसी माह मिलेगा दो महीने का बकाया मानदेय

रांची :रांची : राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों (para teachers ) के लिए अच्छी खबर है. उन्हें इसी माह जून और जुलाई महीने का बकाया मानदेय दिया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की ओर से मानदेय भुगतान के लिए सभी जिलों के डीइओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) से पारा शिक्षकों और मॉडल स्कूल के शिक्षकों (model school teachers) से जुड़े आंकड़े पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है, ताकि इनके बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके.

रांची : रांची : राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों (para teachers ) के लिए अच्छी खबर है. उन्हें इसी माह जून और जुलाई महीने का बकाया मानदेय दिया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की ओर से मानदेय भुगतान के लिए सभी जिलों के डीइओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) से पारा शिक्षकों और मॉडल स्कूल के शिक्षकों (model school teachers) से जुड़े आंकड़े पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है, ताकि इनके बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके.

Also Read: लालू प्रसाद की सुरक्षा में रिम्स में तैनात एएसआइ को अपराधियों ने पत्थर से कूचकर मार डाला, पोस्टमार्टम में निकले कोरोना पॉजिटिव

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दो अगस्त तक पारा शिक्षकों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी जाये. अपने निर्देश में उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षक और मॉडल स्कूल के शिक्षकों से जुड़े आंकड़े पोर्टल पर अपलोड करने हैं.

Also Read: कोयला कारोबारियों से मांगता था रंगदारी, उग्रवादियों से भी रहा संपर्क, गैंगस्टर अमन साव ने उगले राज

दो अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जायेगा. पारा शिक्षकों का अप्रैल और मई माह का मानदेय निर्गत किया जा चुका है. पारा शिक्षकों का जून माह का मानदेय बकाया था.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के कुल मामले 11366, झारखंड में मृतकों की संख्या 110, ठीक हुए 4343 मरीज

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी सदस्य संजय दुबे ने कहा है कि राज्य के सभी विभागों के कर्मचारियों का जुलाई महीने का वेतन जारी करने का निर्देश हो चुका है, लेकिन पारा शिक्षकों का जून माह से ही मानदेय बकाया है. मानदेय नहीं मिलने से पर्व-त्योहार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र मानदेय का भुगतान कर दिया जाये.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें