11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, CM हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल

नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को झारखंड आने का निमंत्रण दिया. वहीं, कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के विकास को लेकर सतत प्रयासरत है. आगामी सात साल में यह राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा.

Undefined
दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, cm हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल 9
नयी दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह

नयी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) में अायोजित झारखंड दिवस समारोह (Jharkhand Day Celebration) का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. इस मौके पर जहां उन्होंने जोहार से अपना संबोधन शुरू किया. वहीं, इस राज्य की उपलब्धियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. साथ ही उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण में इस राज्य में आने का निमंत्रण लोगों को दिया. कहा कि खनिज संपदा के साथ-साथ इस राज्य ने खेल-खिलाड़ियों में भी अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज करायी है.

Undefined
दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, cm हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल 10
सात साल में झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में होगा शुमार

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता के विकास के लिए वर्तमान सरकार लगातार प्रयासरत है. ऐसी कार्ययोजना पर जोर दिया जा रहा है, ताकि आगामी सात साल में यह राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा. कहा कि वर्तमान सरकार घर-घर लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में लगी है, ताकि लोग इसका भरपूर लाभ उठा सके. इसका लाभ भी दिखने लगा है.

Undefined
दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, cm हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल 11
झारखंड में देश के करीब 42 प्रतिशत खनिज संपदा

सीएम ने कहा कि झारखंड की धरती से निकलने वाली खनिज संपदा से पूरे देश रोशन होती है. यहां की धरती से निकलने वाले यूरेनियम से देश के बड़े वैज्ञानिक प्रयोगशाला में नये-नये प्रयोग कर रहे हैं. देश के करीब 42 प्रतिशत खनिज संपदा झारखंड में मिलती है. लेकिन, दुर्भाग्य है कि इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पाया. देश- दुनिया के लोग झारखंड को खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य कहते हैं.

Undefined
दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, cm हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल 12
इस राज्य ने अलग पहचान बनायी

उन्होंने कहा कि झारखंड देश के अत्यंत पिछड़े राज्यों में एक है. यहां आदिवासी, दलित, पिछड़ों की बहुलता है. यह राज्य सदियों से शोषित-पीड़ित रहा है. हालांकि, यहां के लोग जरूर पिछड़े हैं, लेकिन यहां की धरती पिछड़ी नहीं है. यहां खनिज संपदा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनायी है. कहा कि झारखंड के जिस परिवार को दो वक्त का भोजन सही से नहीं मिल पाता था, उस परिवार के बच्चे खेल में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. आज उन सभी हुनरमंद बच्चों को वर्तमान सरकार तराशने में लगी है और आने वाली पीढ़ी को उनके लिए बेहतर मार्ग प्रशस्त करने के लिए रोज नए सोच के साथ देश के सामने आ रही है.

Undefined
दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, cm हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल 13
कलाकारों का हौसला बढ़ाया

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में आयोजित झारखंड दिवस समारोह में पाईका, पंच-परगनिया, मुंडारी, मानभूम छऊ, नागपुरी नृत्य के माध्यम से झारखंड के कलाकारों ने सबका मन मोहा. एक ओर जहां कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, वहीं मुख्यमंत्री उनके बीच पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई की.

Undefined
दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, cm हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल 14
लोगों को झारखंड आने का निमंत्रण

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को झारखंड आने का निमंत्रण दिया. कहा कि आप झारखंड आयें. आपका तहे दिल से स्वागत होगा. यहां भी आकर देखें. प्राकृतिक से भरपूर कई स्थल हैं, जो आपको बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेगा. यहां आकर देखिए झारखंड कितना खूबसूरत है और यह आगे बढ़ने की क्षमता रखता है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस राज्य जब आप आएंगे तब यहां की धरा आपका दिल मोह लेगी.

Undefined
दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड दिवस समारोह, cm हेमंत बोले- 7 साल में देश के अग्रणी राज्यों में होंगे शामिल 15
सीएम ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

झारखंड दिवस समारोह में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में झारखंड पवेलियन का परिभ्रमण किया और मेले में भाग लेने वाले राज्य के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. मुख्यमंत्री ने मेले में पलाश, झारक्राफ्ट, खादी, कृषि, पशुपालन विभाग का जैविक कृषि का स्टाल, वन विभाग का स्टाल, ऊर्जा विभाग का जरेडा स्टाल, लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के स्टाल में विशेष रुचि दिखाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, उद्योग सचिव वंदना दाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में झारखंड पार्टनर स्टेट के तौर पर शामिल होकर एक अमिट छाप छोड़ा है.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel