14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: मां को बचाने जाना बेटे को पड़ा भारी, नशेड़ी पिता ने सरिया घोंप कर दी हत्या, प्राथमिकी दर्ज

मां को पीटता देख बचाने गए बेटे को उनके नशेड़ी बाप ने सीने में सरिया घोंप हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पिता फरार चल रहा है. इधर बहन ने पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

रांची : मां की पीटता देखकर बचाने गये पुत्र एकराम खान (21 वर्ष) की पिता ने सीने में सरिया (छड़) घोंपकर हत्या कर दी. पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी पिता रफीक खान फरार हो गया. यह घटना रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोला में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे घटी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहन शहीबा परवीन ने भाई की हत्या के आरोप में पिता के खिलाफ रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

नशे में घर लौटने पर हुआ था विवाद :

शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठा में काम करनेवाला रफीक नशे में घर लौटा था. इस पर उसकी पत्नी सबीहा खातून ने नाराजगी जतायी, जिसके बाद रफीक पत्नी को पीटने लगा. यह देखकर पुत्र एकराम और अफरोज खान उसे बचाने पहुंचे.

इसी दौरान गुस्से में रफीक ने पास में रखा सरिया उठाया और छोटे पुत्र एकराम की छाती में घोंप दिया, जो छाती के पार हो गया. इसके बाद रफीक फरार हो गया. एकराम की हालत देखकर परिवार के सदस्य व पड़ोसी उसे आनन-फानन में रिम्स ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने एकराम के शव को परिजनों को सौंप दिया.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें