13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखा पत्र, रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की मांग

रांची न्यूज : झारखंड चेंबर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है और रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. अनलॉक के बाद झारखंड में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे रफ्तार मिल रही है. एक ओर सीमित संख्या में रेल सेवायें चालू हैं, लेकिन पर्याप्त संख्या में एयर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है.

रांची न्यूज : झारखंड चेंबर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है और रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. अनलॉक के बाद झारखंड में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे रफ्तार मिल रही है. एक ओर सीमित संख्या में रेल सेवायें चालू हैं, लेकिन पर्याप्त संख्या में एयर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है.

झारखंड चेंबर के सिविल एवियेशन उप समिति के चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि अनलॉक के बाद झारखंड में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे रफ्तार मिल रही है. प्रदेश में एक ओर सीमित संख्या में रेल सेवायें चालू हैं. वहीं, पर्याप्त संख्या में एयर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण प्रदेश के लोगों को अनावश्यक कठिनाइ हो रही है. इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. वर्तमान में रांची एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए सप्ताह में केवल तीन दिन विमान सेवा है. पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर, रायपुर, पटना की सीधी विमान सेवा बंद है. इससे लोगों को आवागमन में कठिनाइ हो रही है.

Also Read: Jagarnath Mahto Latest Health Update : चेन्नई में इलाज करा रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोले, मिली है दूसरी जिंदगी, लौटते ही पहले पारा शिक्षकों का करूंगा ये काम

झारखंड चेंबर के अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि झारखंड से निकटवर्ती शहर होने के कारण अधिक संख्या में व्यापारी व उद्यमी व्यावसायिक कार्यों से कोलकाता आवगमन करते हैं. शैक्षणिक कार्यों से विद्यार्थियों का आवागमन भी पटना, पुणे, जयपुर एवं भुवनेश्वर होता है. चेंबर पदाधिकारियों ने आग्रह किया है कि रांची से पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर, रायपुर, वाराणसी की सीधी विमान सेवा के साथ ही रांची से कोलकाता व पटना के लिए प्रतिदिन सुबह व शाम में विमान सेवा शुरू करने की भी बात कही.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : समय का पालन करने में देश में नंबर वन बना रांची रेल डिवीजन, उपलब्धि पर क्या बोले डीआरएम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें