रांची. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर अध्यक्षीय उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा एवं टीम की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई. बैठक में झारखंड चेंबर के कई पूर्व अध्यक्ष सहित विभिन्न व्यावसायिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि राज्य सरकार के विकास में पॉलिसी मेकर के रूप में काम करेंगे. देश और विदेशों में झारखंड चेंबर को एक नयी ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य है. किसी भी व्यापारियों एवं उद्योगपतियों का मान-सम्मान घटने नहीं दूंगा. प्रदेश में रक्षा एवं रेलवे का संयंत्र खुले, इसका प्रयास करूंगा. झारखंड में एक्सपोर्ट और कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़े, इसकी रूपरेखा बना कर काम करूंगा. टीम वर्क की भावना से काम होगा. पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, कुणाल अजमानी, मनोज नरेडी, किशोर मंत्री, ललित केडिया, सज्जन सर्राफ, धीरज तनेजा, अरुण बुधिया ने कहा कि आदित्य मल्होत्रा को चेंबर में काम करने का लंबा अनुभव है. झारखंड चेंबर को आगे ले जाने की पूरी क्षमता है.
व्यापारी और मजबूत होंगे
आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि पंडरा बाजार में हमेशा कुछ-न-कुछ समस्याएं आती रहती हैं. झारखंड चेंबर समस्याओं को दूर करने में हमेशा आगे रहा है. आदित्य टीम को सिखाने की जरूरत नहीं है. इनके नेतृत्व में व्यापारी और मजबूत होंगे. बैठक में रांची चेंबर के अध्यक्ष संजय माहुरी, आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद, झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, रमेश चीनी, सुधीर उग्गल, नीरज अग्रवाल, संजय अखौरी, राम बांगड़, रोहित पोद्दार, रोहित अग्रवाल, डॉ. अभिषेक रामधीन, आस्था किरण, साहित्य पवन, नवजोत अलंग आदि उपस्थित थे. संचालन पूनम आनंद और धन्यवाद ज्ञापन आस्था किरण ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

