रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक अब 27 फरवरी को नहीं होगी. इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा ये जानकारी दी गयी है. पहले 27 फरवरी को कैबिनेट की बैठक शाम 4 बजे निर्धारित की गयी थी. आपको बता दें कि 27 फरवरी से ही झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा था. इसके साथ ही 27 फरवरी को ही रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव भी है. संभावना जतायी जा रही है कि इसे देखते हुए कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गयी है.
27 फरवरी को 4 बजे की कैबिनेट की बैठक स्थगित
झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा शुक्रवार को सूचित किया गया है कि कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की सोमवार (27 फरवरी 2023) को अपराह्न 4 बजे होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है.
27 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से ही शुरू हो रहा है. इधर, 27 फरवरी को ही कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी थी. संभावना जतायी जा रही है कि इसे देखते हुए 27 फरवरी को शाम चार बजे से होनेवाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गयी है.
27 फरवरी को है रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव
झारखंड में 27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव होना है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. एक तरफ जहां एनडीए की उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी एक की जा रही है, वहीं यूपीए के उम्मीदवार को विजयी बनाने की जद्दोजहद जारी है. इस बीच हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक पहले ही 27 फरवरी शाम चार बजे निर्धारित कर दी गयी थी. आज शुक्रवार को ये बैठक स्थगित कर दी गयी. झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा 27 फरवरी को कैबिनेट की बैठक स्थगित किए जाने की सूचना दी गयी है.