10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : प्रेम प्रसंग को लेकर पंडरा में हुई भाई-बहन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के जनकनगर रोड नंबर चार में अपराधियों ने एक परिवार पर हत्या करने नियत से हमला किया. इस हमले में भाई-बहन की मौत हो गयी है. वहीं मां ही हालत काफी गंभीर है. उन्हें गंभीर हालत में रिम्स में भरती कराया गया है. पुलिस ने तहकीकात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand Crime News : रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के जनकनगर रोड नंबर चार में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक परिवार पर हत्या करने नियत से हमला किया. इस हमले में भाई-बहन की मौत हो गयी है. वहीं मां ही हालत काफी गंभीर है. उन्हें गंभीर हालत में रिम्स में भरती कराया गया है. पुलिस ने तहकीकात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरा थाना क्षेत्र ओझा मार्केट के समीप जनक नगर रोड नंबर चार में संजीव सिंह का परिवार रहता है. संजीव सिंह फिलहाल भारत के बाहर काम करते हैं. यहां परिवार में पत्नी चंदा सिंह (40 वर्ष), बेटी श्वेता सिंह (17 वर्ष) और बेटा प्रवीण कुमार सिंह (14 वर्ष) रहते हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार बेटा श्वेता सिंह का पंडरा बैंक कॉलोनी के रहने वाले रोहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी मामले को लेकर शुक्रवार की रात चाकु से परिवार के लोगों पर हमला किया गया. इस हमले में भाई-बहन की मौके पर मौत हो गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहन को गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों में घटना को लेकर आक्रोश

बताते चलें कि स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं. झारखंड पार्टी सेकुलर के केंद्रीय महासचिव व अधिवक्ता किशोर कुमार मिश्रा ने कहा कि जनता पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय दिलवाने में सहयोग की अपेक्षा रखती है. पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मुआवजा, घायल को विशेष ईलाज का खर्चा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सरकार दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें