19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: घाटशिला के एक शिक्षक की जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में मौत

Jharkhand Breaking News live Updates: बीते दिनों दुमका में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. इससे पहले दुमका की एक अन्य युवती को पेट्रोल से जला दिया गया. आज दुमका शहर बंद है. विभिन्न संगठनों ने बंद बुलाया है. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

घाटशिला के एक शिक्षक की जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में मौत

घाटशिला : घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के गणित शिक्षक सह जमशेदपुर के फूलकुसमा निवासी उज्जवल गुईन (41 वर्ष) की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. उज्जवल गुईन अपनी स्कूटी से बैंक जा रहे थे. इसी बीच एमजीएम थाना क्षेत्र के अवध मेडिकल कॉलेज के पास पीछे से अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे वे अपनी स्कूटी से गिर गये. घटना के बाद लोगों ने उठाकर इलाज के लिए एमजीएम ले गये. फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

खूंटी के कर्रा और जरियागढ़ में दो नाबालिग से दुष्कर्म, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

कर्रा (खूंटी) : खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामले में दो नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. पहली घटना में कर्रा थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग के साथ नगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा खूंटा गांव निवासी रोशन केरकेट्टा ने दुर्ष्कम किया. पीड़िता अपने परिजनों के साथ कर्रा थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, दूसरी घटना जरियागढ़ा थाना क्षेत्र की है. यहां एक नाबालिक के साथ नाबालिक युवक ने दुष्कर्म किया है. इस संबंध में पीड़िता ने जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिक आरोपी को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

कोडरमा के वृंदाहा वाटर फॉल में डूबे तीन बच्चे, दो का शव बरामद

कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के वृंदाहा वाटर फॉल में सोमवार को तीन नाबालिग बच्चे डूब गए. इनमें से दो का शव देर शाम को निकाल लिया गया, जबकि डूबे हुए एक अन्य बालक का पता नहीं चल सका है. मंगलवार सुबह उसकी खोजबीन का प्रयास होगा. फॉल से निकाले गए शवों की पहचान निखिल कुमार (14 वर्ष) पिता उमेश सिंह निवासी पूर्णिमा टाकीज के पास झुमरीतिलैया और रोहित राणा (14 वर्ष) पिता रामचंद्र राणा निवासी करमा चौपारण जिला हजारीबाग के रूप में हुई है, वहीं लापता बालक की पहचान अंश कुमार (14 वर्ष) पिता प्रिंस भाटिया निवासी थाना के पीछे झुमरीतिलैया के रूप में की गई है. बच्चों का शव बाहर निकलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देवघर के खिजुरिया मोड़ के समीप बोलेरो ने महिला श्रद्धालु को कुचला, चार घायल

देवघर : बिहार के मिथिला क्षेत्र से बस में सवार होकर बाबाधाम पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में सुपौल जिले के रामदहपटी निवासी फुलेश्वर पंडित की पत्नी मीना देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि सहरसा जिले के नॉहट्टा थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी रामू पंडित की पत्नी उत्तमा देवी (60 वर्ष), मधुबनी जिले के मरुआना थाना के परी गांव के रहने वाले भोला सह की पत्नी रामपरी (55 वर्ष्ज्ञ), मधुबनी जिले के ही नॉखिल थाना क्षेत्र के नरईया बाजार की रहने वाले राम बहादुर राव की पत्नी शीला देवी (50 वर्ष) अौर उनका पांच वर्षीय नाती ऋषि बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को रिखिया थाना के प्रभारी अमित कुमार अपने सहयोगियों की मदद से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

तीसरी बार ईडी की टीम पहुंची साहिबगंज, अवैध पत्थर कारोबार की कर रही जांच

राजमहल (इमरान) : अवैध पत्थर कारोबार की जांच कर रही ईडी की टीम तीसरी बार सोमवार को साहिबगंज पहुंची है. ईडी की तीन सदस्यीय टीम दोपहर डेढ़ बजे सीधे राजमहल कोर्ट पहुंची, जहां टीम लगभग तीन घंटे तक रूक कर कई जानकारी प्राप्त की.

लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक बंकर ध्वस्त

लातेहार : नक्सलियों के खिलाफ चलाए गये सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बंकर को ध्वस्त किया है.

सिमडेगा कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में एक दाेषी को तीन साल की सुनायी सजा

सिमडेगा : सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने धोखाधड़ी मामले में एक दाेषी को तीन साल की सजा सुनाई. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2013-15 में घोचोटोली निवासी प्रेरणा लकडा ने संजीवनी कॉलेज में नामांकन कराते हुए जैक के माध्यम से इंटर की परीक्षा दिलाने की बात कही. लेकिन, परीक्षा के तीन दिन पूर्व रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात बतायी गयी. इसको लेकर शिक्षा विभाग से शिकायत की थी. इस संबंध में प्रेरणा लकड़ा ने अदालत में भी कॉलेज के निदेशक अनंत कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया था. जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलील पेश की.

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर के नीचे दबकर चालक की हुई मौत

सिमडेगा : कोलेबिरा थाना इलाके के NH- 143 देव नदी पुल के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें ट्रेलर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी. रांची की ओर से ट्रेलर सिमडेगा की ओर आ रही थी. ट्रेलर जमशेदपुर का बताया जा रहा है.

पलामू के कुडुवा गांव में कुआं से अधेड़ का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

पलामू : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुडुवा गांव के एक कुआं से एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर हुसैनाबाद थाना के एएसआई ठाकुर दास मंडी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला. शव निकालने के बाद मृतक की पहचान कुड़वा गांव निवासी भागो पासवान (55 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

हजारीबाग के बरकट्ठा में दो बाइक के बीच टक्कर, एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बरकट्ठा (हजारीबाग) : बरकट्ठा-चलकुसा मार्ग पर दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस हादसे में ग्राम तुइयो मधुबन निवासी किशुन यादव (40 वर्ष) पिता सोना यादव, श्यामसुंदर महतो (50 वर्ष) पिता स्वर्गीय सोना महतो तथा ग्राम केंदुआ चलकुसा निवासी सुनील कुमार मरांडी (40 वर्ष) पिता सीताराम मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए तुरंत बरकट्ठा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल, हजारीबाग रेफर कर दिया. इलाज के दौरान सुनील मरांडी की मौत हो गई.

रांची के सोनाहातू में ट्रिपल मर्डर मामले में तीसरी महिला का शव बरामद

रांची : डायन-बिसाही के आरोप में रांची के सोनाहातू में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने तीसरी महिला का शव बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने दो महिला का शव बरामद किया था. तीसरी महिला का शव नहीं मिलने पर रविवार को काफी खोजबीन की गयी, लेकिन शव नहीं मिल पाया था. इधर, सोमवार को भी खोजबीन रहा और आखिरकार पुलिस ने तीसरी महिला का शव भी बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

विभिन्न संगठनों का दुमका बंद आज

आदिवासी युवती के दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किये जाने के विरोध को लेकर दुमका बंद का विभिन्न संगठनों ने आह्वान किया है. परंपरागत हरवे हथियार के साथ आदिवासी युवा शहर में जुलूस निकालकर बंद का आह्वान कर रहे हैं. बंद को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा और आजसू पार्टी ने समर्थन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें