झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन की एक विधायक ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस के टिकट पर चुनकर विधानसभा पहुंचीं बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है. आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रभात खबर संवाद में शिल्पी नेहा तिर्की ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन का हमारे प्रदेश में घोर अभाव है. इसको दूर करने के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं हुए. आज झारखंड शिक्षा के मामले में काफी पीछे है. नयी शिक्षा नीति 2020 में आयी. हमारे यहां इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका है, क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन पावर की कमी है. ऐसे में झारखंड कैसे देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पायेगा. उन्होंने और कौन-कौन सी बातें कहीं, इस वीडियो में देखें.
शिल्पी नेहा तिर्की का बड़ा बयान : झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा, नहीं मिल रहा आदिवासियों को आरक्षण
झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन की एक विधायक ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस के टिकट पर चुनकर विधानसभा पहुंचीं बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है. आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement