16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, 8 को होगी कैबिनेट की बैठक

Jharkhand Assembly Session: विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले बृहस्पतिवार को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सत्र के सुचारु संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक की. स्पीकर ने बताया कि 5 दिसंबर को सत्र की शुरुआत होगी. इसका समापन 11 दिसंबर को होगा. इस दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट सत्र के दौरान पेश होगा.

Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. पांच दिवसीय इस विधानसत्रा सत्र के दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी. इस पर चर्चा भी होगी. 8 दिसंबर को सरकार 11,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेगी. इसमें सबसे बड़ा आंटन मंईयां सम्मान योजना को मिलने की संभावना है.

शीत सत्र से पहले स्पीकर ने की सर्वदलीय बैठक

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले बृहस्पतिवार को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सत्र के सुचारु संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक की. स्पीकर ने बताया कि 5 दिसंबर को सत्र की शुरुआत होगी. इसका समापन 11 दिसंबर को होगा. इस दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट सत्र के दौरान पेश होगा.

बैठक में सीएम और नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य नेता हुए शामिल

स्पीकर की ओर से बुलायी गयी बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्ष के नेता एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और अन्य नेता शामिल हुए. इस अवसर पर वित्त मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्र के निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Assembly Session: विभागों ने वित्त विभाग को भेजे अपने प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने द्वितीय अनुपूरक बजट पर बहस के लिए आवंटित समय बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों ने वित्त विभाग को अपने-अपने प्रस्ताव भेजे हैं.

झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 दिसंबर को

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ही झारखंड कैबिनेट की भी बैठक होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने बताया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक सोमवार 8 दिसंबर 2025 को अपराह्न 2:00 बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद जो भी बाद में हो, से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

इसे भी पढ़ें

Political news : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आठ को 11,000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

Political news : सवालों का जवाब समय पर दें विभाग, विधेयक तीन दिन पहले भेजें : स्पीकर

Political news : सवालों का जवाब समय पर दें विभाग, विधेयक तीन दिन पहले भेजें : स्पीकर

झारखंड विधानसभा का सत्र आज से, उठ सकती है दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel