34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विधानसभा में हुई गरीबी और किसानों पर चर्चा, विधायक प्रदीप यादव ने सरकार से पूछे ये सवाल

राज्य में प्रति व्यक्ति आय में तब भी 26वें स्थान पर था, आज भी है. लोकसभा कमेटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चार राज्यों में किसानों की आय घटी है, इसमें झारखंड का भी जिक्र है

सदन में बुधवार को गरीबी, प्रति व्यक्ति आय और किसानों की आय को लेकर गंभीर चर्चा हुई़ विधायक प्रदीप यादव ने सवाल उठाया कि पिछले 22 वर्षों में गरीबों को चेहरे में कितना परिवर्तन हुआ है़ आंकड़े में बताया जाता है कि प्रति व्यक्ति आय राज्य में बढ़ी है़ वर्ष 2000-2001 में प्रति व्यक्ति आय 9980 थी़ 2021-22 में 51365 हो गयी है. यह बढ़ा हुआ दिख रहा है, लेकिन क्या यह महंगाई के अनुरूप बढ़ा है.

वर्ष 2000 से आज महंगाई 25 गुणा बढ़ गयी है, झारखंड प्रति व्यक्ति आज में तब भी 26वें स्थान पर था, आज भी है़ लोकसभा कमेटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चार राज्यों में किसानों की आय घटी है़ झारखंड में भी किसानों की आय घटी है. किसानों की आय दो हजार कम हुई है़ प्रति व्यक्ति आय में कॉरपोरेट की आय जोड़े गये है़ं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का कहना था कि पॉलिटिकल माहौल में अर्थशास्त्र पर बात हो रही है, अच्छी बात है

उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति आय मापने के दो मानक होते है़ एक करंट प्राइस पर और एक कांस्टेंट प्राइस पर होता है़ करंट प्राइस पर प्रति व्यक्ति आय 86 हजार तक होगी. प्रति व्यक्ति आय के लिए नेशनल इनकम एकाउंटिंग सिस्टम होती है़ इसमें सरकारी-प्राइवेट सबका आय जुड़ा रहता है.

विधायक प्रदीप यादव का कहना था कि कॉरपोरेट घरानों की आय घटी नहीं है, बढ़ी है़ 22 वर्षों के सफर में गरीबों के हालात बहुत नहीं बदले है़ वित्त मंत्री डॉ उरांव का कहना था कि किसानों की आय की बात है, तो झारखंड में लगातार सुखाड़ पड़ा है़ उत्पादन हो नहीं रहा है, तो आय कैसे बढ़ेगी. प्रोडक्ट घटेगा, तो आय घटेगी ही़ उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का आय बढ़ाने वाला बजट लाया है़ जीडीपी में आजादी के समय 50 प्रतिशत योगदान कृषि का था, लेकिन अब घट कर 17 प्रतिशत रह गया है़ श्री यादव का कहना था कि सरकार खेतों तक पानी पहुंचायेगी, तो उत्पादन बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें