22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रण, 23 नवंबर को सजेगी गीत-संगीत की महफिल

झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस 22 नवंबर को है. समारोह को भव्य बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है. इस दिन चयनित उत्कृष्ट विधायक को सम्मानित किया जाएगा. समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन से आज बुधवार को झारखंड मंत्रालय में झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को 22 नवंबर को आयोजित होने वाले झारखंड विधानसभा के 23वीं वर्षगांठ समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. आपको बता दें कि 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और समारोह में चयनित उत्कृष्ट विधायक को सम्मानित किया जाएगा. 23 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. शाम में गीत-संगीत की महफिल सजेगी. इसमें झारखंड समेत देश के प्रसिद्ध कलाकार जादुई आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे.

22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस

झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस 22 नवंबर को है. समारोह को भव्य बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है. इस दिन चयनित उत्कृष्ट विधायक को सम्मानित किया जाएगा. समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम समेत अन्य उपस्थित रहेंगे और समारोह को संबोधित करेंगे.

Also Read: PHOTOS: झारखंड स्थापना दिवस पर 7042 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 18034 युवाओं को ऑफर लेटर, देखिए शानदार तस्वीरें

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर 23 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम

23 नवंबर को झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी. शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक जावेद अली अपने गीतों से लोगों को झुमाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमार सत्यम के गजलों का भी लोग आनंद ले सकेंगे. इतना ही नहीं, गीत-संगीत से सजी महफिल में हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी भी शिरकत करेंगे. झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकार भी झारखंडी लोकगीत व लोकनृत्य के जरिए माटी की खुशबू बिखेरेंगे.

Also Read: रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान लापरवाही पर एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें