21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जेबीवीएनएल ने एक साल में 1.32 लाख छापा मारकर 45.52 करोड़ जुर्माना वसूला

Ranchi News : जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिजली चोरी के खिलाफ केवल जुर्माना से ही 45.52 करोड़ रुपये की वसूली की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिजली चोरी के खिलाफ केवल जुर्माना से ही 45.52 करोड़ रुपये की वसूली की है. पूरे राज्य में जेबीवीएनएल के एंटी पावर थेफ्ट( एपीटी) सेल ने कुल एक लाख 32 हजार 341 परिसर में रेड मारी. जिसमें 24491 परिसर में बिजली चोरी पकड़ी गयी. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेबीवीएनएल ने 45.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.

सबसे अधिक चोरी के मामले मार्च में पकड़ाये

जेबीवीएनएल ने पूरे वर्ष का डाटा तैयार कराया है. इसमें सबसे अधिक चोरी के मामले मार्च 2025 में पकड़े गये हैं. मार्च में 31511 परिसर में रेड मारी गयी. जिसमें 5157 चोरी के केस पकड़े गये. इनके खिलाफ 7.98 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया. वहीं सितंबर माह में सबसे कम 976 चोरी के मामले पकड़े गये. इनके खिलाफ 1.81 करोड़ का जुर्माना किया गया.

119 टीमों का गठन कर की गयी छापेमारी

जेबीवीएनएल के एपीटी के जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में बिजली के खिलाफ छापेमारी के लिए 119 टीमों का गठन किया गया है. जिसमें क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं. आम लोग भी सूचना दे रहे हैं, जिससे चोरी पकड़ना आसान हो जाता है. बड़े पैमाने पर हो रही चोरी पर लगाम लगायी जा रही है. इससे राजस्व क्षति भी रुकेगी. उन्होंने कहा कि चोरी के मामलों की जानकारी आम लोग उनके व्हाट्सएप नंबर 9431135515 पर दे सकते हैं. सूचना देनेवाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर गुप्त रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel